वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा खारिज हो गया। जांच के बाद उनका पर्चा खारिज किया गया। इसके बाद श्याम रंगीला ने भावुक होते हुए कहा- मैं हंसाने वाला कलाकार हूं, लेकिन आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं। अब सोचता हूं कि कॉमेडी ही बेहतर फील्ड है, राजनीति मेरे बस की बात नहीं। आज (15 मई) नामांकन पत्र की जांच कराने के बाद कलेक्ट्रेट से बाहर निकले श्याम रंगीला ने कहा- कड़ी मेहनत और मुश्किलों का सामना करने के बाद 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट पर पर्चा दाखिल किया था। हमने सभी कागजात और आवश्यक विषयों का ध्यान रखते हुए नामांकन किया था। लेकिन हमें बताया गया कि आपने नामांकन के दौरान ली जाने वाली शपथ पूरी नहीं की। जिस वजह से आपका नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है। काशी के चुनाव पर पूरे देश की निगाह है। पीएम मोदी के मुकाबले में 40 कैंडिडेट ने नामांकन किया था। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 20 लोगों के पर्चे खारिज हो गए। इनमें श्याम रंगीला शामिल थे। 14 मई को किया था नामांकन श्याम रंगीला ने वाराणसी लोकसभा सीट से मंगलवार (14 मई) को नामांकन किया था। इससे पहले उन्होंने प्रशासन पर नामांकन करने से रोकने का आरोप लगाया था। चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी। श्याम रंगीला ने कहा था- यह हमारी जीत है। आज 3 बजे के बाद अधिकारी लगे हैं। आज नामांकन में 200 प्रतिशत इजाफा होगा। यह सोशल मीडिया के बदौलत हुआ। आज हमारा और अन्य लोगों का भी नामांकन हुआ। मैं इलेक्शन कमीशन को धन्यवाद देता हूं। हमारी जीत आज हो चुकी है। हम 4 जून का इंतजार नहीं करेंगे। X पर लगातार कई पोस्ट किए थे
श्याम रंगीला ने मंगलवार सुबह 9.15 बजे से लेकर 3.30 तक अपने X अकाउंट पर कई पोस्ट किए थे। इसमें एक वीडियो भी था, जिसमें उन्हें नामांकन स्थल पर जाने से रोका जा रहा था। उन्हें बताया गया था कि 12 बजे के बाद ही कोई अंदर जा सकेगा। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले हैं रंगीला
श्याम रंगीला मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले हैं। साल 2014 में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद इंडिया गॉट टैलेंट रियलिटी शो में उनका सेलेक्शन हुआ। जहां उन्होंने देश के कई प्रसिद्ध राजनेताओं की मिमिक्री कर सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि अपनी मिमिक्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग को लेकर श्याम कई बार विवादों में घिर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल के दाम को लेकर सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट किया था। इसके बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान शुरू हो गया। पिछले साल उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह जंगल पहुंच वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन कर दिया था। इसके बाद उन्हें 25 हजार रुपए का जुर्माना भी भरना पड़ा था। खबर अपडेट हो रही है

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification