मुरादाबाद के जेल सुपरिटेंडेंट पीपी सिंह को शासन ने सस्पेंड कर दिया। यह कार्रवाई संभल हिंसा के आरोपियों की जेल में सपा नेताओं से मुलाकात कराने के मामले में की गई है। इसके पहले मुरादाबाद जिला कारागार के जेलर और डिप्टी जेलर को भी सस्पेंड किया जा चुका है। मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन के नेतृत्व में सपा नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने 2 दिसंबर को मुरादाबाद जिला कारगार में जाकर संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की थी।सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट पीपी सिंह ने इस मामले में सफाई दी थी। उन्होंने कहा था- हमें ऐसे कोई निर्देश नहीं थे कि संभल हिंसा के आरोपियों की मुलाकात नहीं कराई जानी है। पढ़िए पूरी खबर आगरा पुलिस की बदमाश से मुठभेड़: 2.70 लाख रुपए की लूट के बाद फरार था, पैर में लगी गोली आगरा पुलिस और लूट के आरोपी बदमाश के बीच में मुठभेड़ हो गई। शमसाबाद पुलिस, एसओजी ने बदमाश की घेराबंदी की। पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पहले शमसाबाद में बदमाशों ने सहकारी समिति के सचिव से 2.70 लाख रुपए की लूट की थी। शुक्रवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि लूट में शामिल एक बदमाश पुष्पेंद्र उर्फ भोला मेहरमपुर बाइपास के पास है। पुलिस ने उसे घेर लिया। उसने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली उसके पैर में लगी। पढ़िए पूरी खबर लखनऊ में नर्स ने किया सुसाइड;पति की मौत के बाद से डिप्रेशन में थी, ससुराल वालों से नहीं था संपर्क लखनऊ में लोहिया अस्पताल की नर्स ने सुसाइड कर लिया। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना शुक्रवार की है। सुधा (27) सीतापुर के महमूदाबाद की रहने वाली थी। वह लखनऊ में कल्याणपुर इलाके में रहती थी। नर्स के पति की मौत डेढ़ साल पहले हो चुकी है। वह तब से अकेले ही रहती थी। पढ़िए पूरी खबर रेप के आरोपी दो सगे भाइयों समेत 3 को सजा; 20 साल के कठोर कारावास के साथ ही लगाया गया अर्थदंड बरेली के भोजीपुरा इलाके में हुए रेप मामले में अदालत ने शुक्रवार को अपना फैसला सुना दिया है। पिछले साल जुलाई 2023 में हुई दुष्कर्म की घटना में अदालत ने दो सगे भाइयों समेत तीन को कठोर कारावास की सजा सुनाई है। फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने सजा का ऐलान किया है। पढ़िए पूरी खबर