Site icon Skyplusnews

यूपी की बड़ी खबरें:22 जिला जज समेत 24 न्यायिक अ​धिकारियों के ट्रांसफर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी की लिस्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जिला जजों और 2 एडीजे रैंक के न्यायिक अ​धिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। बबिता रानी को सहारनपुर से शाहजहांपुर, ब्रह्मदेव शर्मा को शाहजहांपुर से मुरादाबाद, तरुण सक्सेना को रायबरेली से सहारनपुर, सुधीर कुमार पंचम को मैनपुरी से बरेली, रंजय कुमार वर्मा को फतेहपुर से अयोध्या, रामेश्वर को मऊ से कासगंज, पंकज कुमार अग्रवाल को बदायूं से मैनपुरी, मनोज कुमार तृतीय को सीतापुर से बदायूं, संजीव शुक्ला को आजमगढ़ से हरदोई, जयप्रकाश पांडेय को सुल्तानपुर से आजमगढ़ भेजा गया है। सैय्यद एसएमबी असिम को कासगंज से लखीमपुर खीरी, डॉ. अजय कुमार द्वितीय को मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर, विनय कुमार द्विवेदी को मुजफ्फरनगर से बस्ती, अनमोल पाल को मिर्जापुर से फतेहपुर, सुनील कुमार चतुर्थ को चंदौली से मऊ, राजकुमार सिंह को हरदोई से रायबरेली भेजा गया है। दिनेश कुमार द्वितीय का एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट कुशीनगर पड़रौना का उसी जिले में उसी पद पर पॉक्सो कोर्ट में और ज्योत्सना सिंह प्रथम को कुशीनगर पड़रौना से एडीजे आगरा ट्रांसफर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर… मुजफ्फरनगर देश का सबसे प्रदूषित शहर, 333 पहुंचा AQI; यूपी में बागपत दूसरे और हापुड़ तीसरे नंबर पर देश में शुक्रवार को सबसे प्रदूषित शहरों में तीसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर रहा। यहां का AQI 333 पहुंच गया। वेस्ट यूपी की बात करें तो सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर बागपत और तीसरे नंबर पर हापुड़ रहा। मेरठ में भी लगातार AQI बढ़ रहा है। प्रदूषण बढ़ने के चलते खराब एयर क्वालिटी प्रेग्नेंट महिलाओं के पेट में पल रहे बच्चे तक को नुकसान पहुंचा सकती है। प्रदूषण से नाक, गले, श्वास नली, फेफड़े, स्किन और आंखों में जलन जैसी शिकायतें हो रही हैं। सिटी पॉल्यूशन चार्ट देखिए- आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 5 की मौत, टूरिस्ट बस डंपर में जा घुसी; 17 गंभीर फिरोजाबाद में टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े डंपर में घुस गई। हादसे में महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। 17 घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस सवार मथुरा से मुंडन कराकर लखनऊ लौट रहे थे। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नसीरपुर के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया। बस सवार यात्रियों का कहना है कि ड्रावर को झपकी लगने से बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया। बस पीछे से ऊपर उठ गई। सभी एक-दूसरे पर गिर गए। पढ़ें पूरी खबर…

Exit mobile version