यूपी में अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ साफ नजर आ रहा है। अमेठी में पुलिस की SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम को देखते ही बदमाश भागने लगे। 2 बदमाश कार छोड़कर दौड़ते हुए खेत में भागे। वहीं, 2 बचने के लिए तालाब में कूद गए और छिपकर करीब 1 घंटे तक बैठे रहे। घटना मंगलवार दोपहर गौरीगंज कोतवाली के जामो रोड की है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चारों बदमाशों को पकड़ा। सभी बदमाश रायबरेली और प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं। अब देखिए 4 तस्वीरें… एक बदमाश भाग गया
एसओजी प्रभारी अनूप सिंह अपनी टीम के साथ गौरीगंज में जामो मार्ग पर जा रहे थे। उनके आगे एक स्विफ्ट कार चल रही थी। कार में 4 युवक मोनू, पिंकू, ध्रुवराज और शमीम सवार थे। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि यह सभी बदमाश किसी चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। SOG को पीछे देखकर बदमाशों ने अचानक कार रोक दी। इसके बाद 2 बदमाश खेतों में भागे जबकि, 2 विधायक आवास के पास स्थित तालाब में कूद गए। पुलिस टीम ने एक को दौड़ाकर पकड़ा। जबकि एक भागने में कामयाब रहा। इस दौरान दो युवक जलकुंभी के तालाब में घुसकर छिप गए। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए
बदमाशों को तालाब में कूदता देख बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। स्थानीयों की मदद से बदमाशों को पकड़ने के लिए तालाब में सर्चिंग शुरू की गई। करीब एक घंटे बाद दोनों बदमाश तालाब से निकल कर खेतों की तरफ भागे। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ा। वहीं बाद में चौथे बदमाश को भी पुलिस ने गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया। ये सभी चोर बताए जा रहे हैं। प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। गौरीगंज पुलिस तीनों बदमाशों को पकड़कर कोतवाली ले आई है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने बताया- चारों बदमाश पकड़े गए हैं। अभी पूछताछ चल रही है। जल्द ही मामला का खुलासा किया जाएगा। इनकी कार को भी जब्त किया गया है। ये भी पढ़ें… पैरों में प्लास्टर, व्हीलेचयर पर हाथ जोड़कर बोले-माफी साहब:कुशीनगर में सपा नेता चला रहा था नकली नोटों का इंटरनेशनल गैंग, 10 अरेस्ट कुशीनगर पुलिस ने जाली नोटों का कारोबार करने वाली गैंग का पर्दाफ़ाश किया। गैंग के 10 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 5.62 लाख के जाली नोटों के साथ 10 तमंचे और 4 सुतली बम बरामद किए। दो लग्जरी गाड़ियां और अन्य सामान बरामद भी बरामद हुआ है। गैंग का मास्टरमाइंड सपा नेता है। पढ़ें पूरी खबर…