Site icon Skyplusnews

योगाभ्यास के लिए बनाए गड्ढे में चार मासूम डूबे:देवरिया में दो की मौके पर मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया

देवरिया के नरहरपट्टी गांव में एक घर की बाउंड्री के भीतर योगाभ्यास के लिए बनाए गए गड्ढे में डूबने से दो मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डूब रहे दो मासूमों को आसपास के लोगों ने बचा लिया। दो मासूमों की मौत की खबर से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के नरहरपट्टी गांव में कमलेश कुशवाहा ने अपने घर की बाउंड्री के भीतर योगाभ्यास के लिए एक गड्ढा खुदवाया है। गड्डे में नीचे प्लास्टिक फैलाकर उसमें पानी भरा गया है, जिसमें वे और कुछ अन्य लोग योगाभ्यास करते हैं। बुधवार की सायं 4:30 बजे के करीब घर की बाउंड्री का गेट खुला था। गेट खुला देखकर पड़ोस के अनुभव शर्मा (3) पुत्र संजय शर्मा, प्रीति शर्मा(3) पुत्री ध्रुप शर्मा, युवराज शर्मा(2) पुत्र नागेंद्र शर्मा और छठ पर्व पर मां के साथ मामा राजाराम शर्मा के घर आई गुड़िया शर्मा(4) पुत्री अनिल शर्मा खेलते-खेलते भीतर गड्ढे के पास चले गए। मासूम जैसे ही गड्ढे के किनारे पर गए प्लास्टिक पर उनका पैर फिसल गया और सभी एक-एक कर गड्ढे में गिर कर डूबने लगे। पड़ोस में घर की छत पर कपड़ा उतारने गई एक महिला ने बच्चों को गड्ढे में डूबता देखकर चिल्लाना शुरू किया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर सभी बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला। आनन-फानन में लोग उनको सीएचसी तरकुलवा लेकर गए। वहां से चिकित्सकों ने सभी बच्चों को महर्षि देवरहा बाबा स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने अनुभव शर्मा और प्रीति शर्मा को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो का इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के बाद गड्ढे के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया।

Exit mobile version