प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई के लिए खेल विभाग ने आवेदन मांगे हैं। यह पुरस्कार वर्ष 2023-24 के लिए होंगे। विभाग के मानकों पर खरे उतरने वाले खिलाड़ी इन पुरस्कारों के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार 31 खेलों के लिए यह आवेदन कर सकते हैं। खिलाड़ी का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। साथ ही खिलाड़ी लगातार 3 बार उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम का सदस्य रहा हो। साथ ही राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया हो। जिस वर्ष में उसने आवेदन किया हो, उस वर्ष खिलाड़ी ने पदक हासिल किया हो। अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी खेल विभाग की वेबसाइट या फिर प्रदेश के क्षेत्रीय खेल कार्यालयों में जाकर सम्पर्क कर सकते हैं। चयनित महिला खिलाड़ी को रानी लक्ष्मी बाई और पुरुष खिलाड़ियों को लक्ष्मण की कांस्य प्रतिमा प्रदान की जाएगी ।खिलाड़ी 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। जिन खेलों में आवेदन मांगे गए हैं, उनमें तैराकी, तीरंदाजी, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबाल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, रोइंग, शूटिंग, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, वॉलीबाल, भारोत्तोलन सहित अन्य खेल शामिल हैं। वेटरन और दिव्यांग वर्ग के खिलाड़ी भी इन पुरस्कारों के लिये आवेदन कर सकेंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification