Site icon Skyplusnews

लखनऊ पहुंचे वर्ल्ड चीफ जस्टिस कांफ्रेंस के डेलिगेट्स:डिप्टी सीएम ने गर्मजोशी से किया स्वागत, डांडिया नाईट का हुआ आयोजन

लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में 25वें वर्ल्ड चीफ जस्टिस कांफ्रेंस के डेलिगेट्स गुरुवार शाम लखनऊ पहुंचे। इस दौरान राजाजीपुरम ब्रांच में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी का स्वागत किया। केशव मौर्य ने कहा कि दुनिया के 56 देशों से पधारे न्यायविदों और कानूनविदों की मौजूदगी ने लखनऊ के गौरव को विश्व पटल पर आलोकित किया है। साथ ही दुनिया के देशों को यह संदेश भी दिया है कि एकता और शान्ति का कोई विकल्प नहीं है। स्टूडेंट्स और टीचर्स किया डांडिया नृत्य गुरुवार शाम को विदेशी अतिथियों के आगमन पर स्टूडेंट्स और टीचर्स ने साथ मिलकर डांडिया नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति से सभी को आनंद और उल्लास से सराबोर कर दिया, तो वहीं दूसरी ओर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस डांडिया नाइट में विभिन्न देशों से पधारे गणमान्य अतिथियों का उत्साह भी देखते ही बनता था। बैंड बाजे की धुन में स्वागत बैंड-बाजे की धुन और फूल-मालाओं के साथ अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान CMS की प्रो.गीता किंगडन ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि यह ऐतिहासिक सम्मेलन दुनिया को एकता के सूत्र में पिरोने और विश्व के ढाई अरब बच्चों के भविष्य को एक नई दिशा देने में सफल साबित होगा।

Exit mobile version