Site icon Skyplusnews

लखनऊ बिल्डिंग हादसे में 8 की मौत:27 अस्पताल में भर्ती, पूरी रात चला रेस्क्यू; दीवार काटकर बनाया गया रास्ता

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम एक बिल्डिंग (हरमिलाप टावर) भरभराकर जमींदोज हो गई। हादसे में बिल्डिंग के पास खड़ा एक ट्रक भी चपेट में आ गया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। देर रात तक नगर निगम, SDRF की 2 टीम और NDRF की 4 टीम रेस्क्यू में जुटी रहीं। 8 शव मलबे से बाहर निकाले जा चुके हैं। वहीं 27 घायलों को लोकबंधु अस्पताल और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए बगल की बिल्डिंग की दीवार काटकर रास्ता बनाया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला बचाव कार्य में जुटा रहा। एहतियात के तौर पर आसपास की बिल्डिंगों को खाली करा दिया गया। इस बिल्डिंग के मालिक आशियाना में रहने वाले राकेश सिंघल हैं। टावर के ग्राउंड फ्लोर पर आशियाना के ही रहने वाले जसमीत साहनी (45) का मोबिल ऑयल और दूसरी मंजिल पर दवा का गोदाम था। उसके ऊपर मनचंदा का क्रॉकरी का गोदाम था। जसमीत साहनी की हादसे में मौत हो गई।

Exit mobile version