Site icon Skyplusnews

लखनऊ-वाराणसी समेत 15 जिलों के डीएम बदले जाएंगे:यूपी के 48 IAS का जल्द होगा प्रमोशन; प्रमुख सचिव-सचिव में भी होगा बदलाव

यूपी की ब्यूरोक्रेसी में जनवरी में बड़े पैमाने पर बदलाव होगा। 2009 बैच के 41 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव (डीएम) रैंक से सचिव रैंक में पदोन्नति मिलेगी। इनमें लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गाजियाबाद और मथुरा के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। वहीं, सात सचिव रैंक के अफसरों को प्रमुख सचिव रैंक में प्रमोशन मिलेगा। प्रदेश में 2025 में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग सहित करीब 24 से अधिक आईएएस रिटायर्ड होंगे। 48 आईएएस अफसरों को पदोन्नति मिलेगी। विशेष सचिव और डीएम स्तर के 41 आईएएस सचिव रैंक में पदोन्नत होने के बाद कई विभागों में निदेशक और विशेष सचिव भी बदले जाएंगे। करीब पंद्रह से अधिक जिलों के जिलाधिकारी भी बदले जाएंगे। 2021 बैच के 17 आईएएस अफसरों को 4 साल प्रोबेशन और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सीनियर टाइम स्केल दिया जाएगा। शासन के सूत्रों के मुताबिक सरकार पंचायत चुनाव 2026 और विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनजर अफसरों की पोस्टिंग करेगी। इन अफसरों को मिलेगी सचिव रैंक इन जिलों के डीएम बदले जाएंगे
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम, गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह, मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और कानपुर नगर के डीएम राकेश कुमार सिंह द्वितीय सचिव रैंक में पदोन्नत हो जाएंगे। ऐसे में जनवरी-फरवरी के बीच करीब 15 जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए जाएंगे। 7 अफसर बनेंगे प्रमुख सचिव
जनवरी 2025 में शासन में सचिव स्तर के 7 आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव रैंक पर पदोन्नति मिलेगी। इनमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आयुक्त सौरभ बाबू, कानपुर के मंडलायुक्त अमित गुप्ता, आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष चौहान, मानवाधिकार आयोग की सचिव धनलक्ष्मी के, स्वास्थ्य विभाग के सचिव रंजन कुमार, कृषि विभाग के सचिव अनुराग यादव और उत्पादन निगम के एमडी रणवीर प्रसाद को प्रमुख सचिव रैंक मिलेगी। 2000 बैच के आईएएस अफसर दीपक अग्रवाल मौजूदा समय में केद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। अब जानिए कौन-कौन IAS होंगे रिटायर… ————————- ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… यूपी के टॉप अफसर 2025 में हो जाएंगे रिटायर:नए चेहरों को मिलेगी कमान; मनोज सिंह का कार्यकाल नहीं बढ़ा तो 3 नाम कतार में यूपी में 2025 में टॉप ब्यूरोक्रेसी का चेहरा बदल जाएगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग सहित कई बड़े आईएएस अफसर रिटायर हो जाएंगे। जो रिटायर हो रहे हैं, उनमें से कई एसीएस, निदेशक और आयुक्त हैं। नए चेहरों के साथ शासन-सत्ता की नई तस्वीर देखने को मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर…

Exit mobile version