उत्तर प्रदेश सरकार में वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर शफात हुसैन शुक्रवार देर शाम बरेली पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस में वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने वालों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा यह नरेंद्र मोदी की सरकार है, वक्फ संशोधन बिल पास होकर रहेगा, इसको कोई माई का लाल रोक नही सकता है। विरोध करने वालों को कौम का दलाल बताया वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने वालों को रजिस्टर्ड भूमाफिया और कौम के दलाल बताया। आगे कहा कि वक्फ बिल का विरोध करने वाले रजिस्टर्ड भूमाफिया हैं और कौम के दलाल हैं। ओवैसी, तौकीर रज़ा, देवबंदी और बरेलवी ये वो लोग हैं जिन्होंने कौम के नाम पर दलाली की है। और जमीनों पर कब्जे किए हैं। केंद्र की मोदी सरकार वक्फ संशोधन बिल लेकर आ रही है, जिसको लेकर देश भर में मुस्लिम समाज के लोग विरोध कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के नेताओ के जरिए मुस्लिम समाज के लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। इस पर अलग अलग मुस्लिम नेता सरकार के इस फैसले के पक्ष में भी हैं। जमीन पर कब्जे कर माफिया राज किया उत्तर प्रदेश सरकार में वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर शफात हुसैन ने कहा कि जो लोग बिल का विरोध कर रहे है इन्होंने कभी भी दबे कुचले मुस्लिम समाज के लिए कोई काम नही किया। बल्कि वक्फ की जमीनों पर कब्जे किए हैं। कुछ लोगों ने माफिया राज किया है। आगे कहा कि हमने 5 लाख मुसलमानों को भाजपा की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको हम बड़ी ही आसानी से पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव सभी योजनाओं का लाभ सभी जाति धर्म से जुड़े लोगो को दिया है।