Site icon Skyplusnews

शिवपाल बोले-गुंडई कर DM-SSP ने BJP को वोट डलवाए:सत्ता में आए तो इनकी लिस्ट बनाएंगे; रामगोपाल ने कहा-नंगा नाच हुआ, दोबारा चुनाव हो

उपचुनाव की वोटिंग को लेकर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने भाजपा पर हमला किया। गुरुवार को बरेली पहुंचे शिवपाल ने कहा- चुनाव में भाजपा ने शासन-प्रशासन को लगाकर बेइमानी की। उपचुनाव में गुंडई के बल पर DM और SSP ने भाजपा को वोट डलवाए। सत्ता में आने के बाद भाजपा को सपोर्ट करने वाले अधिकारियों की लिस्ट बनाएंगे। लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही हैं। जिस तरह से भाजपा परंपरा डाल रही है, ये लोकतंत्र के लिए खतरा है। इधर, सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने चुनाव कैंसिल कराने की मांग की। है। उन्होंने कहा- कल मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में पुलिस ने नंगा नाच किया। यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया वह लोक तंत्र के लिए खतरे की घंटी है। ज्यादती तो हर जगह हुई है, लेकिन प्रशासन ने इन पांच जगहों पर मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दी हैं। मीरापुर , कुंदरकी और सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बन्दूक की नोक पर वोट डालने से रोका गया। ये चुनाव रद्द हों और दुबारा चुनाव अर्ध सैनिक बलों की देख-रेख में होने चाहिए । वोटिंग के बीच अखिलेश यादव, फिर भूपेंद्र चौधरी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी… अखिलेश बोले- बख्शेंगे नहीं, IAS समेत 10 के नाम गिनाए यूपी उपचुनाव की वोटिंग के बीच बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सपा कार्यालय में उन्होंने कहा- चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं। आयोग को न दिखाई दे रहा, न सुनाई दे रहा। इसलिए इतनी शिकायत के बाद भी आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने मुरादाबाद के कमिश्नर IAS आंजनेय कुमार समेत 10 अफसरों के नाम गिनाते हुए उन पर गड़बड़ी करना का आरोप लगाया। कहा- ये अफसर धांधली कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अफसरों का नाम भी देखें। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। नाराज अखिलेश ने कहा- योगी सरकार का सिंहासन हिल गया है। सपा के वोटर को वोट नहीं डालने दिया जा रहा। मैंने अपने साथियों से कहा है कि सभी वीडियो एकत्रित करें। अफसरों की नौकरी और समाज में बनी इज्जत जाएगी। भूपेंद्र चौधरी बोले- सपा में जमीन खिसकने की खिसियाहट भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा- अखिलेश के आरोप में उनकी हताशा दिख रही है। उनकी हार तय है। सपा ने गुंडे और माफिया प्रकोष्ठ को आगे किया है। राजनीतिक जमीन खिसकने की खिसियाहट है। लाल टोपी के काले कारनामे सामने आ गए हैं। मैनपुरी के करहल में दलित बेटी की हत्या की गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि हत्या सपा नेताओं ने की है। उन्होंने कहा, अखिलेश को चाहिए कि अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रित रखें। जबरदस्ती बुर्का पहनकर महिलाएं फर्जी वोटिंग कर रही हैं। बाहर से लोगों को बुलाकर सपा की माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। अखिलेश यादव निर्वाचन आयोग पर सवाल उठा रहे, जबकि अराजकता फैलाना सपा का ट्रेडमार्क है। जनता ने सपा के जंगलराज को पहचान लिया है। अधिकारियों को सपा की तरफ से धमकी दी जा रही है। सपा विक्टिम कार्ड खेल रही है। झूठ की इमारत कभी मजबूत नहीं होती। सपा को लूटतंत्र में भरोसा है। बीजेपी के वोटर निकल नहीं रहे…सपा के वोटर को वोट नहीं डालने दिया जा रहा, तो वोट कौन डाल रहा है। सपा जान चुकी है कि जनता अराजकता और बलात्कारियों के साथ नहीं है। पुलिस का काम चेकिंग करना है। ——————— ये खबर भी पढ़िए- वोटर आईडी चेक करने पर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, BJP बोली- बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग हो रही; सपा सांसद की पुलिस से नोकझोंक मेन फाइट भाजपा और सपा के बीच है। क्योंकि जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से 4 सीटें- मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, अंबेडकरनगर की कटेहरी और मुरादाबाद की कुंदरकी सपा के पास थीं। 5 पर NDA ने जीत दर्ज की थी। इनमें अलीगढ़ की खैर, गाजियाबाद और प्रयागराज की फूलपुर भाजपा ने जीती थीं। मिर्जापुर की मझवां निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद ने जीती थी। कानपुर की सीसामऊ सीट में सपा विधायक को जेल हो गई, जिसके चलते यह सीट खाली हुई। बाकी 8 सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव जीत सांसद बन गए। इसलिए यहां उपचुनाव हो रहे हैं। अब जनता अपना नया विधायक चुनेगी। पढ़ें पूरी खबर…

Exit mobile version