Site icon Skyplusnews

सीसामऊ सीट- महिलाओं से ज्यादा पुरुषों ने किया वोट:52.76 पुरुष और 45.02 महिलाओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग; 12 साल में सबसे कम वोटिंग

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को मतदान करने में महिलाओं से आगे पुरुष रहे। सुबह सर्दी के बीच वोटिंग की शुरुआत काफी धीमी रही। नौ बजे तक सिर्फ 5.73 फीसदी मतदान हुआ। जैसे-जैसे धूप खिलने लगी, मतदाताओं की संख्या केंद्रों पर बढ़ने लगी। हालांकि सीसामऊ विधानसभा में पिछले दो चुनाव की अपेक्षा प्रतिशत कम रहा। महिलाओं का मतदान प्रतिशत 45.02 रहा तो पुरुषों का आंकड़ा 52.76 रहा। सुबह 7 बजे धीमा रहा मतदान
उपचुनाव में मतदान के लिए 48 केंद्र और 275 मतदेय स्थल बनाए गए थे। सुबह साढ़े पांच बजे हर मतदेय स्थल पर 50-50 मॉकपोल के माध्यम से ईवीएम का टेस्ट किया गया। सुबह सात बजे वोट की चोट शुरू हुई। हालांकि सुबह शुरुआती 2 घंटे में मतदान बेहद धीमा रहा। सुबह 9 से 11 बजे के बीच 10.12 फीसदी ने मतदान किया। सर्वाधिक मतदान सुबह 11 से 1 बजे
सर्वाधिक मतदान सुबह 11 से एक बजे के बीच हुआ। धूप में 12.62 फीसदी मतदाता केंद्रों पर पहुंचे। दोपहर एक से अपराह्न तीन बजे के बीच 11.76 फीसदी मतदाताओं ने वोट की चोट की। हालांकि अंतिम दो घंटे में उम्मीद से काफी कम वोटिंग हुई। अपराह्न तीन से शाम पांच बजे के बीच सिर्फ 8.84 फीसदी मतदान हुआ। 12 साल बाद 50 फीसदी से कम मतदान
12 साल बाद सीसामऊ विधानसभा में 50 फीसदी से कम मतदान हुआ है। वर्ष 2012 में 51.95 फीसदी वोटिंग हुई थी। इसके बाद वर्ष 2017 में 56.65 फीसदी मतदान हुआ तो वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में 56.85 फीसदी मतदान हुआ। इस प्रकार रहा मतदान प्रतिशत
समय- मतदान पुरुष- मतदान महिला
सुबह 9 बजे तक- 5.73 फीसदी- 7.30 फीसदी
सुबह 11 बजे तक- 15.91 फीसदी- 19.04 फीसदी
दोपहर 1 बजे तक- 28.53 फीसदी- 32.72 फीसदी
अपराह्न 3 बजे तक- 40.29 फीसदी- 44.54 फीसदी
शाम 5 बजे तक- 49.13 फीसदी- 52.76 फीसदी

Exit mobile version