Site icon Skyplusnews

स्वच्छता मिशन को बढ़ावा देने सामूहिक श्रमदान किया

बलरामपुर| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में सुशासन के एक साल पूरा होने पर लोगों में राज्य सरकार के स्वच्छता मिशन को बढ़ावा देने व जन-जागरूकता लाने सामूहिक स्वच्छता श्रमदान किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित बाजार स्थल व ऑडिटोरियम के पास श्रमदान किया गया। इसमें कलेक्टर राजेंद्र कटारा, एसपी वैभव बैंकर रमनलाल, संभागीय सेनानी राजेश पांडेय, नगर सेनानी बलरामपुर शिव कुमार कठूतिया, संयुक्त कलेक्टर आरएन पाण्डेय, एसडीएम अमित श्रीवास्तव, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, उप निरीक्षक अखिलेश गुप्ता व अन्य नगर सेना के जवान शामिल हुए।

Exit mobile version