यूपी में 17 दिन के ब्रेक के बाद मानसून फिर से आगरा के रास्ते प्रवेश कर लिया है। शुक्रवार को आगरा में 24 mm बारिश भी हुई। IMD के अनुसार, अभी, मानसून की ट्रफ लाइन यानी कि लो प्रेशर दिल्ली से लेकर आगरा के बीच बना हुआ है। अगले 3 से 4 दिनों में मानसून के बादल पूरे प्रदेश में छा सकते हैं। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज यूपी के 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। जिसमें से 12 जिले वेस्ट यूपी के ही हैं। अगले 4 दिनों यानी कि 30 जुलाई तक यूपी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले, बीते 2 दिन बुंदेलखंड में बारिश कराने के बाद मानसून की हवा फिर से थम गई है। शुक्रवार को यूपी के 50 जिलों में सिर्फ 5.6 mm बारिश हुई। जो कि औसत से 38% कम रही। ईस्ट यूपी में 21% और वेस्ट यूपी में 57% कम बरसात हुई। मानसून महीने में अब तक प्रदेश भर में 285 mm तक बादलों ने बारिश कराई, जो कि नॉर्मल 313.2 mm से 9% नीचे है। शुक्रवार को यूपी में सबसे ज्यादा 60 mm बारिश रायबरेली के फुर्सतगंज में हुई। BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, दिल्ली और आगरा समेत वेस्ट यूपी में मानसून की एक्टिविटी तेज हो गई है। पूरे यूपी में 3 दिनों के बाद मानसून के एक्टिव होने की उम्मीद है। अगले सोमवार से फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। अब देखते हैं शुक्रवार को यूपी में हुई बारिश का हाल…… यूपी के टॉप-10 बारिश वाले जिले रायबरेली – 60 mm मुजफ्फरनगर – 36 mm लखनऊ – 31 mm बाराबंकी – 30 mm भदोही – 29 mm सुल्तानपुर – 29 mm बहराइच – 27 mm आगरा – 24 mm गाजीपुर – 22 mm अयोध्या – 20.4 mm लखीमपुर मे रात का पारा 31 डिग्री यूपी में मानसून ब्रेक की वजह से तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। उमस और चिपचिपी गर्मी ने बेहाल कर दिया है। शुक्रवार को यूपी का सबसे गर्म जिला कुशीनगर रहा। यहां का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, यूपी में लगातार तीसरे दिन सबसे गर्म रात वाला जिला लखीमपुर खीरी रहा। यहां का पारा 31°C रिकॉर्ड किया गया। यूपी के टॉप – 5 गर्म जिले यूपी के टॉप – 5 गर्म रात वाले जिले माैसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 30 जुलाई तक यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश करा सकती है। वहीं, उसके 2 से 3 दिन तक यूपी में बहुत भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, अगले 3 दिनाें तक तापमान ऐसे ही रहेगा। यानी कि गर्मी से अभी कुछ दिन राहत नहीं मिलने वाली है। अब पढ़ते हैं आपके जिले में आज कैसा रहने वाला है मौसम……… 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, महोबा, झांसी, ललितपुर।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification