बरेली के देहात इलाके में सफरी गांव में बुधवार शाम 7:30 बजे दो बहनों के शव घर में मिले। इनमें 18 साल की कल्पना का शव जमीन पर पड़ा था और 17 साल की तुलसी का शव फंदे पर लटका था। घटना के समय दोनों के मां और पिता खेत में गए थे, जब लौटे तो कमरे का दरवाजा खुला था। सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना फतेहगंज वेस्ट पुलिस मौके पर पहुंची। रात में एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान भी पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। मौके पर जहर की शीशी भी मिली है। पहले घटनाक्रम जानिए
तेहगंज वेस्ट के सफरी गांव निवासी उत्तम चंद्र मौर्य पेशे से किसान हैं। वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ बुधवार को खेत में गए थे। रात में करीब साढे़ 7 बजे पत्नी क साथ घर लौटे, 18 वर्षीय बेटी कल्पना का शव कमरे के दरवाजे के पास पड़ा था, अंदर कल्पना की छोटी बहन 17 साल की तुलसी का शव कमरे में कुंडे से लटका था, जिसके गले में साड़ी का फंदा था। पास में जहरीला पदार्थ की शीशी मिली, ऐसे में पुलिस और परिवार मान रहा है कि कल्पना ने जहर खाया है। जिससे मौत हुई है। दोनों बहनों की मौत हत्या या आत्महत्या ?
दोनों बहनों की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्राइम सीन और मौका ए वारदात को देखकर पुलिस भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पिता ने जो तहरीर लिखकर दी है, उसमें पड़ोस में रहने वाले युवक पर परेशान करने का आरोप लगाया है। ऐसे में यदि युवक परेशान करता था तो दोनों बहनों ने एक साथ सुसाइड क्यों किया? चांदनी का शव जमीन पर पड़ा था, लेकिन गले में हल्का निशान मिलना सवाल खड़े कर रहा है। छोटी बहन कल्पना बीए की पढ़ाई कर रही थी, तुलसी ने कक्षा 11 पास की थी। पड़ोस के आकाश मौर्य पर उत्पीड़न का आरोप उत्तम चंद मौर्य ने बताया कि पड़ोस का युवक आकाश मौर्य पिछले काफी समय से दोनों बहनों को परेशान कर रहा था। अपनें दोस्तो से भी परेशान कराता था। जिसके कारण दोनों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। परिजनों ने बदनामी के डर से किसी को नही बताया और पुलिस को भी नही बताया। पुलिस ने पड़ोस की रहने वाली महिला चांदनी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। पिता ने यह भी बताया कि आकाश जबरन मेरी बेटी से बात करता था, जिसे एक मोबाइल भी दिया गया था। हमने आकाश को समझाया था, लेकिन वह नहीं माना। छोटी- बेटी को आकाश के साथ बात करने पकड़ा पुलिस की जांच में आया कि कुछ दिन पहले पिता ने अपनी छोटी बेटी को पड़ोस में रहने वाले आकाश मौर्य के साथ बात करते हुए देख लिया था। आकाश मौर्य ने ही लड़की को मोबाइल दिया था। वह मोबाइल पिता ने छीन लिया था, वहीं पड़ोस में रहने वाली पंकज की पत्नी चांदी अपने घर पर आकाश को बुलाती थी, जिसके बाद वह दोनों बहनों से बात कराती थी। पिता ने कहा यह सुसाइड है पूरे मामले में पिता ने पुलिस को लिखित में देते हुए कहा कि मेरी दोनों बेटियों की मौत का जिम्मेदार आकाश मौर्य व पड़ोस की रहने वाली चांदी है। आकाश की वजह से दोनों बेटियां परेशान थी, जिसके कारण दोनों ने सुसाइड किया है। पुलिस महिला चांदनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पिता ने जिस तरह से लिखित में तहरीर दी है पुलिस को आत्महत्या बताया यह भी सवाल खड़े कर रहा है। एसपी देहात यह बोले एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि छोटी बहन नाबालिग है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जहां दोनों की मौत का पता चल सकेगा। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। परिवार ने जो तहरीर दी है उस पर केस दर्ज किया जा रहा है।