उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने से गर्मी में राहत मिली है। अभी 12 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज 35 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। वहीं, बुधवार को 6 जिलों में बारिश हुई। इसमें कुशीनगर में सबसे ज्यादा 31 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। भीषण गर्मी से मिली राहत, 6° तक गिरा पारा
बुधवार को बारिश की वजह से हवा में ठंडक आ गई। उत्तर-पश्चिमी नम हवाएं आने से भी तापमान में थोड़ी राहत महसूस की गई। कानपुर, कुशीनगर समेत कई जिलों में हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। लखनऊ में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं। इन जगहों पर अधिकतम तापमान में करीब 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इतनी ही गिरावट इटावा और हमीरपुर में भी हुई। प्रयागराज में 5 डिग्री तापमान नीचे गिरा, इसके बाद यहां का तापमान 36 डिग्री दर्ज हुआ। तेज हवाओं के साथ 12 मई तक बरसेंगे बादल
कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, यूपी में 9 से 12 मई तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हैं। वहीं, 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं या आंधी चलेंगी। बुधवार शाम जारी आंकड़ों में 24 घंटे में आगरा सबसे गर्म शहर रहा, यहां पारा 44.4°C दर्ज किया गया। गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20.9°C सबसे कम दर्ज हुआ। उत्तर पूर्वी असम और इससे जुड़े इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। इससे नम हवाएं उत्तर भारत की तरफ बह रही हैं। इससे क्लाउड फॉर्मेशन हो रहे हैं और स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं अधिक और हल्की बारिश हो रही है। कल इन 30 जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी 10 मई को बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। 12 मई को इन 49 जिलों में आंधी-बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 मई को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, संभल, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, हरदोई, जालौन, मैनपुरी, एटा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, रामपुर, बरेली, अयोध्या, अमेठी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, संत कबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी और चंदौली में आंधी-बारिश का अलर्ट है।