Site icon Skyplusnews

7 मई को 10 लोकसभा सीटों पर होंगे मतदान:मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले -तीसरे चरण में 1 करोड़ 89 लाख 14 हजार 788 मतदाता डालेंगे वोट

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रणवा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के अंतर्गत 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 07 मई को वोट डाले जायेंगे। सम्भल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा। तीसरे चरण में 1 करोड़ 89 लाख 14788 मतदाता शामिल तीसरे चरण में कुल 01 करोड़ 89 लाख 14 हजार 788 मतदाता हैं, जिसमें 01 करोड़ 01 लाख 44 हजार 345 पुरुष मतदाता तथा 87 लाख 69 हजार 696 महिला मतदाता एवं 747 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। सबसे अधिक मतदाता आगरा में 20 लाख 72 हजार 685 और सबसे कम मतदाता एटा में 17 लाख 524 हैं। 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 08 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 13 प्रत्याशी बरेली और सबसे कम 07 प्रत्याशी फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 4390 संवेदनशील बूथ को किया गया चिन्हित तीसरे चरण में कुल 20415 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 12339 मतदान केन्द्र हैं।उक्त मतदेय स्थलों में से 4390 संवेदनशील हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक,10 सामान्य प्रेक्षक, 06 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 241 जोनल मजिस्ट्रेट, 668 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2859 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4783 भारी वाहन, 5462 हल्के वाहन तथा 88420 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। मतदान के लिए 25,819 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 25,819 बैलट यूनिट तथा 27,597 वीवीपैट तैयार किये गये हैं। तीसरे चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है। 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर (10,208 मतदेय स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 3503 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत 18001801950 प्रदेश स्तर पर और 1950 जिला स्तर पर काल करके दर्ज करायी जा सकती है।

Exit mobile version