आजमगढ़ जिले में चल रहे आजमगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम में पहुंचे गजल गायक कुमार सत्यम ने महोत्सव में दूसरे दिन कॉमेडी सर्कस फेम राजन श्रीवास्तव राष्ट्रीय स्तर के हास्य कलाकार सुदेश लहरी द्वारा अपने चुटकुलो और जोक्स से पूरे दर्शकों को खूब हंसाया। इसके साथ ही गजल गायक कुमार सत्यम द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति दी गई, जिसने पूरे दर्शकों में उत्साह भर दिया। इस महोत्सव का आनंद लेने कमिश्नर मनीष चौहान सहित जिले के आला अधिकारी उपस्थित रहे। 22 सितंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में अल्ताफ रजा और भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह भी शामिल होंगी। जो खानदानी रईस हैं वो रखते हैं मिजाज रखते हैं नर्म अपना पर जमकर बजी तालियां आजमगढ़ महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दे रहे गजल गायक कुमार सत्यम ने अपनी पहली गजल मेरी सारी उम्र में एक ही कमी है तू, मेरी जिंदगी है तू, गम है खुशी है तू से प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति के बाद जैसे ही जो खानदानी रईस है वो मिजाज रखते हैं नर्म अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई-नई है गाया। इस गाने पर महोत्सव में आए दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। खामोस लव हैं झुकी हैं पलकें दिलों में उलफत नई नई है। गमों की बरसात हो रही है, पुराने जाबांज सो रहे है गुलाम दुनिया को कर रहा है वो जिसकी ताकत नई नई है। इस गजल के बाद बेवफा तेरा मासूम चेहरा भूल जाने के काबिल नहीं है। खूबसूरत बहुत है तू लेकिन दिल लगाने के काबिल नहीं है। मेरी बरबादियों की वजह में कहते हैं कि तू शामिल नहीं है। कत्ल बाजार में हो गया हूं फिर भी तू मेरा कातिल नहीं है। तू जिसको मिल जाय हो जाय मालामाल, एक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल जैसे एक से बढ़कर एक गजलों पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।