आगरा में सपा नेत्री जूही प्रकाश के खिलाफ पति पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है। जूही पूर्व में मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं। पति का आरोप है कि जूही ने झगड़े के दौरान कांच की बोतल से सिर पर वार कर दिया और बोतल पीठ में भी घोंप दी। शाहगंज निवासी जूही प्रकाश के पति योगेंद्र ने थाना सिकंदरा में शनिवार को FIR दर्ज करवाई। इसमें बताया- जूही से फेसबुक के माध्यम से जूही से मेरा परिचय हुआ। 2019 में मैं दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। जूही ने कहा कि वो भी तैयारी कर रही है। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत शुरू हो गई। योगेंद्र का आरोप था कि जूही ने पैसों के लिए दोस्ती की थी। 50 लाख रुपए की डिमांड
योगेंद्र ने कहा- जूही ने 2023 में मेयर के चुनाव के लिए धमकी देकर मुझसे 50 लाख रुपए मांगे। कहा- रेप के आरोप में फंसा कर जेल भिजवा दूंगी। मैंने किसी तरह 35 लाख जुटा कर जूही प्रकाश को चुनाव लड़ने के लिए दिए। उसकी लगातार धमकियों और मानसिक उत्पीड़न से मैं डिप्रेशन में चला गया। मेरे घरवालों ने मुझे एक पेट्रोल पंप खरीद कर दिया। पेट्रोल पंप के लिए शादी का दबाव बनाया पेट्रोल पंप अपने नाम कराने के लिए जूही ने शादी का दबाव बनाया और धमकियां दी। 31 मई को जूही ने डीसीपी सिटी के यहां शिकायत पत्र देकर मेरे पिता और भाई पर झूठे इल्जाम लगाए। दबाव में एक जून को मैंने आर्य समाज मंदिर में जूही से शादी कर ली। पति ने कहा- फ्लैट पर करती है मारपीट
योगेंद्र का कहना है कि शादी के बाद जूही ने किराए का फ्लैट लिया और हम शिफ्ट हो गए। मुझे फ्लैट के अंदर नहीं आने देती थी। फोन कर गालियां देती थी। पेट्रोल पंप को जूही अपने नाम कराने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। एक रात मुझे घर के बाहर बितानी पड़ी, क्योंकि जूही ने घर का दरवाजा ही नहीं खोला। कांच की बोतल से किया हमला 10 अगस्त को जूही ने मेरे सिर पर कांच की बोतल मार दी। थाना सिकंदरा में इसकी तहरीर दी थी। 17 सितंबर को भी झगड़े के दौरान फिर से कांच की बोतल से सिर पर वार किया। बोतल पीठ में भी घोंप दी। एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में जांच के बाद फिलहाल एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मेरा इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही जूही प्रकाश की गिरफ्तारी की जाएगी। ये भी पढ़ें… ताजमहल पर अखिलेश को ASI का जवाब:भ्रमित मत होइए, पधारकर आनंद लीजिए; 8 सवालों के जवाब दिए आगरा के ताजमहल को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 2 दिन पहले 8 पॉइंट पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था-⁠ भाजपा सरकार ताजमहल का रख-रखाव नहीं कर पा रही है। विभाग भी निष्क्रिय है। अब ASI ने अखिलेश के सभी पॉइंट पर अपना जवाब दिया है। X पर उनके पोस्ट को रि-पोस्ट करते ASI ने लिखा- जंग लगने जैसी सूचना गलत है। भ्रमित मत होइए। ताजमहल पधाकर सुंदर वातावरण का आनंद लीजिए।
(पढ़ें पूरी खबर)

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification