बदायूं में 7 साल की हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। शनिवार सुबह पौने चार बजे पुलिस ने उसे घेर लिया। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ बेनीपुर गांव के पास हुई। शुक्रवार रात मासूम का शव एक खंडहर में अर्धनग्न अवस्था में मिला था। पुलिस ने आसपास इलाके में लगे 90 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एक फुटेज में बिल्सी के मोहल्ला संख्या तीन निवासी जानेआलम बच्ची को ले जाता दिखा। पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी लेकिन वो नहीं मिला। एक सिपाही घायल
शनिवार सुबह पौने चार बजे एसओजी टीम व पुलिस को बिल्सी से बीनपुर गांव की ओर जाने वाली रोड पर आरोपी के होने की सूचना मिली। पुलिस टीम के पहुंचते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। हमले में सिपाही मनोज कुमार गोली लगने से घायल हो गया। वहीं जवाबी फायरिंग में जानेआलम के दाहिने पैर में गोली लगी। आरोपी के पास से तमंचा समेत चार खोखे व एक कारतूस भी मिला। पुलिसकर्मी व बदमाश को इलाज के लिए बिल्सी सीएचसी में भेजा गया है। अब पढ़िये आरोपी का कबूलनामा…
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो शराब के नशे में धुत था। बच्ची को बहलाकर खंडहर में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की तो बच्ची ने शोर मचाया। इस पर उसके सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी। देखें घटनास्थ की तस्वीरें अब पढ़िए पूरा मामला…
घटना बिल्सी थाना क्षेत्र की है। 7 साल की बच्ची कक्षा 3 में पढ़ती थी। पिता ने बताया कि बच्ची दोपहर करीब 1:00 बजे दुकान से सब्जी लेने गई थी। इसके बाद घर वापस नहीं लौटी। तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।रिश्तेदारों से भी कोई जानकारी नहीं मिली। रात करीब 10 बजे एक खंडहर में बच्ची का अर्धनग्न शव बरामद हुआ। उसके सिर और गर्दन पर हमला करके हत्या की गई थी। पिता का आरोप है कि बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है। घटना की सूचना पर सीओ बिल्सी उमेश चंद्र पुलिस टीम के साथ पहुंचे। सीसीटीवी में दिखा आरोपी
एसपी देहात केके सरोज ने बताया- बच्ची की हत्या के मामले में घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इस दौरान एक फुटेज में जानेआलम बच्ची को ले जाते दिखा। उसकी खोजबीन की गई तो तलाशी के दौरान उसने पुलिस से खुद को घिरा देख फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। आरोपी को फांसी देने की मांग घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। सुबह बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे। सड़क पर जाम लगा दिया है। प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। ——————————– ये खबर भी पढ़ें… कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी में जूनियर्स से रैगिंग:हॉस्टल में रात 2:30 बजे गाली-गलौज; छात्र बोले-जबरन बीयर और सिगरेट पिला रहे थे कानपुर के HBTU में रैगिंग के बाद अब CSA (चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय) से भी रैगिंग का वीडियो सामने आया है। यह 3 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है, इसमें जूनियर छात्रों को घेरे सीनियर छात्र दिख रहे हैं। कुछ छात्रों ने छिपकर इसका वीडियो बनाया है। पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification