संभल की जामा मस्जिद को लेकर विवाद और कोर्ट सर्वे के आदेश को लेकर जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने चिंता व्यक्त की। सहारनपुर में उन्होंने कहा- इतिहास के झूठ और सच को मिलाकर सांप्रदायिक तत्व देश की शांति और व्यवस्था के दुश्मन बने हैं। पुराने गड़े मुर्दे उखाड़ने से देश की धर्मनिरपेक्ष बुनियादें हिल रही हैं। ऐतिहासिक संदर्भों को दोबारा वर्णित करने की कोशिशें राष्ट्रीय अखंडता के लिए किसी भी तरह से ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा- देश ने बाबरी मस्जिद की शहादत सहन की। आज भी उसके प्रभावों से जूझ रहा है। इसी पृष्ठभूमि में पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 लागू किया गया था। ताकि देश मस्जिद-मंदिर विवादों का केंद्र न बनने पाए। सुप्रीम कोर्ट ने भी बाबरी मस्जिद मामले में निर्णय सुनाते हुए इस कानून को अनिवार्य बताया था, लेकिन कोर्ट आज इसे नजरअंदाज करके फैसले दे रही है। उन्होंने कहा- कहीं न कहीं मस्जिद का विवाद खड़ा किया जा रहा है और फिर सच्चाई जानने के नाम पर कोर्ट से सर्वेक्षण की अनुमति ली जा रही है। हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन कोर्ट को फैसला लेते समय ये जरूर देखना चाहिए कि देश और समाज पर इसके क्या प्रभाव पड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में चाकू से गोदकर किसान की हत्या, खेत की सिंचाई करने गया था मेरठ में नलकूप से स्टार्टर चोरी कर खेत में छिपे बदमाशों ने किसान कविंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। डेढ़ घंटे तक पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं ले जाने दिया। पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। परीक्षितगढ़ के गांव में बढ़ला निवासी कविंद्र की उसी के खेत में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार शाम की है। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कविंद्र परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार में कविंद्र,उसकी मां, पत्नी और तीन बच्चे रहते हैं। बुधवार को कविंद्र दोपहर 1 बजे बाइक से बढ़ला से परीक्षितगढ़ खेतों को देखने निकला था। यहां सिंचाई करनी थी। पढ़ें पूरी खबर
कानपुर में KDA वीसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट कानपुर देहात की जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने केडीए वीसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कानपुर पुलिस कमिश्नर को इसे तामील कराने और केडीए वीसी को कोर्ट में हाजिर कराने का आदेश दिया है। साकेत नगर की एक जमीन पर कब्जा नहीं दिलाने पर कोर्ट ने सख्ती से यह आदेश दिया है। बार-बार आदेश के बाद भी केडीए जमीन पर कब्जा नहीं दिला रहा है। जवाहर विद्या समिति के अधिवक्ता आशीष शुक्ला ने बताया कि निराला नगर पराग दूध डेयरी के सामने प्राइम लोकेशन जूही कला में जवाहर विद्या समिति को 19 जनवरी 1984 को 5138.67 वर्गमीटर का एक भूखंड आवंटित किया गया था। प्लॉट पर कब्जा न मिलने पर जवाहर विद्या समिति जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग चला गया था। कोर्ट इस जमीन पर कब्जा दिलाने का पूर्व में भी दो बार आदेश कर चुका है। लेकिन केडीए प्रवर्तन विभाग के अफसर सत शुक्ला दो बार दस्ता लेकर मौके पर तो गए लेकिन औपचारिकता करके लौट आए। आयोग ने केडीए वीसी के खिलाफ बुधवार को गैर जमातीय वारंट जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर मीरापुर में सपा, AIMIM के 25 समर्थकों पर FIR यूपी उपचुनाव में बुधवार को 9 सीटों पर 49.3% वोटिंग हुई। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। ककरौली थाने के एसएचओ राजीव शर्मा ने पिस्टल निकालकर भीड़ को खदेड़ा। महिलाओं पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। इस मामले में ककरौली के दरोगा के प्रसाद ने 25 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें सपा के 15 और एआईएमआईएम के 10 समर्थक है। वहीं मैनपुरी के करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। वहीं मुरादाबाद में कुंदरकी के सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतगणना का बहिष्कार कर दिया है। अम्बेडकरनगर में कटेहरी सीट पर सांसद लालजी वर्मा की पुलिस से बहस हो गई। पढ़ें पूरी खबर

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification