काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में हो रही अनियमितता के खिलाफ छात्रों ने चक्का जाम करके धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले बिरला छात्रावास के छात्रों ने भी विरोध दर्ज कराया था। LBS छात्रावास में रहने वाले छात्रों का आरोप है कि पहले हम लोग 50 रूपए देकर भोजन करते थे। लेकिन अब हम लोगों से 3000 रूपए जमा कराया जा रहा है और अगर हम लोग पैसा नहीं जमा कर रहे हैं तो हमारे कमरे को बंद कर दिया जा रहा है। मेस के मुद्दे पर छात्रों ने जताई नाराजगी छात्रों के इस विरोध को देखते हुए मौके पर प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम छात्रों का धरना समाप्त कराने के लिए मौके पर पहुंची। छात्रों ने इस मुद्दे पर किसी भी आश्वासन को मानने से इनकार कर दिया उनका कहना था कि हमें लिखित दिया जाए और हमारे वार्डन को हटाया जाए। छात्रों का कहना है कि बहुत से ऐसे छात्र हैं जो खुद से खाना बनाकर खाते हैं लेकिन हम लोगों पर दबाव बनाया जा रहा कि वह मेस में ही खाना खाएंगे और उन्हें पैसा देना पड़ेगा। विवि प्रशासन छात्रों के साथ करेगा मीटिंग लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के शिवांश सिंह ने कहा मेस जैसे पहले सुचारू रूप से चलता था वैसे ही चलाया जाए यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो छात्र एक बड़े आदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे। मौके पर पहुंचे चीफ प्रॉक्टर,कला संकाय के डीन,डीएसडब्ल्यू द्वारा छात्रों को आश्वासन दिया है कि कल सभी मुद्दों को लेकर एक बैठक की जाएगी। जिसपर छात्रों ने देर रात धरना खत्म किया।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification