लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिये भाजपा के लिये वोट मांगने शहर आए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस कातिलों की पार्टी है। कांग्रेस ने कानपुर में सिखों को गले में टायर डालकर जिंदा जलाया है। यह वही कांग्रेस है जिसने 22 सिक्ख परिवारों को नानकमता से आ रही बस से निकालकर उनको आतंकी घोषित कर एनकाउंटर करने का पाप किया। अगर कोई सिक्ख कांग्रेस को वोट करता है तो यह पाप होगा। सुरक्षा देने का काम किया
भाजपा के मीडिया सेंटर फजलगंज में एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई भी सिक्ख सपने में भी वोट डालने की कल्पना नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मादी ने उन्हीं कातिलों को जेल में डालकर सिखों को न्याय देने व उनको सुरक्षा देने का काम किया। भाजपा ने दोषियों को जेल भेजा
84 में हुए दंगों में कत्लेआम करने वाले लोगो को प्रदेश की योगी सरकार ने एसआईटी टीम से जांच करा कर दोषियों को जेल भेजने का काम किया। पीएम मोदी ने सिखों को करतारपुर जैसा पवित्र स्थान पर बिना बीजा के जाने का इंतजाम किया है। 22 सिक्खों को आतंकी घोषित किया
पीएम ने देश को अकबर, औरंगजेब और बाबर का न कहकर गुरुनानक, तेजबहादुर और गुरुगोविंद सिंह का बताया है। सपा ने मरने वाले 22 सिखों को आतंकी घोषित किया। इसलिये सपा को वोट देने का मतलब कांग्रेस को वोट देना है। सैम पित्रोदा का बयान कांग्रेसियों से प्रेरित
वार्ता में सवारों के जवाब देते हुये राष्ट्रीय मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सैम पित्रोदा ने जिस तरह से हम भारतवासियों को चीनी, अरबी, अफ्रिकन, काले और गोरे कहा है। यह परिभाषा कांग्रेस पार्टी की हो सकती है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी का जन्म इटली से हुआ है। कानपुर में होने वाली अखिलेश और राहुल की जनसभा पर बोला कि दो शहजादों नहीं तीन शहजादों को मिला दो। जीरो से जीरो को जोड़ने से जीरो ही आता है। सिखों को इसका लाभ मिलेगा
माइक्रो माइनॉरिटी पर कहा कि यह उनका अधिकार है। सिखों को इससे लाभ मिलेगा। अल्पसंख्यक तो बहुत हैं। कानपुर में प्रधानमंत्री से इसकी मांग की गई है, यह सही है। अंबानी और अडानी से कांग्रेस को चंदा के मामले में उन्होंने कहा कि इसका जवाब पीएम मोदी ही दे सकते हैं। जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, अनूप अवस्थी, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह, सरदार अमरजीत सिंह पम्मी, मुकेश भाटिया, अजीत छाबड़ा रहे। प्रेस वार्ता के बाद उन्होंने सिख समाज के साथ रॉयल क्लिफ होटल में बैठक की।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification