CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले शमीम उर्फ बबलू को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। शमीम का रोते हुए वीडियो भी सामने आया। वह कह रहा है- मैं उस दिन नशे में था और गुस्से में बोल गया, मुझे माफ कर दो। पुलिस और एसओजी की कई टीमें शमीम की तलाश में जुटी थीं। सोमवार को मुखबिर ने पुलिस को बताया कि शमीम दिल्ली से प्रयागराज वापस आ गया है। वह लालगोपालगंज की रेलवे क्रासिंग के पास से जाने वाला है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसको पकड़ लिया। शमीम ने 25 अप्रैल को शमीम ने CM योगी आदित्यनाथ को धमकी दी थी। शमीम ने कहा था- मेरा इमामगंज में घर है। चैलेंज दे रहा हूं, योगी बुलडोजर चलाकर दिखाएं…काट डालेंगे। शमीम के पास से पुलिस को मिला तमंचा और कारतूस पुलिस को शमीम के पास से एक तमंचा, कारतूस, देसी बम और दो मोबाइल मिले हैं। शमीम ने पुलिस को बताया कि वह नशे की हालत में था। तभी एक मीडियाकर्मी ने उससे सवाल कर यह बातें कहलवा दी थीं। DCP गंगापार अभिषेक भारती ने बताया कि धमकी वाला वीडियो सामने आने के बाद शमीम दिल्ली भाग गया था। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली गयी थी। लेकिन वह दिल्ली से भागकर प्रयागराज आ गया और यहां पर छिपकर रह रहा था। अब बताते हैं सीएम को धमकी देने का क्या है पूरा मामला… 25 अप्रैल को एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इसमें एक युवक सीएम को काट डालने की धमकी दे रहा था। सीएम को धमकी देने वाले का नाम शमीम था। वीडियो के आधार पर सोशल एक्टिविस्ट सर्वेश कुमार ने आरोपी शमीम उर्फ बबलू के खिलाफ नवाबगंज थाने में FIR कराई थी। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें बनाई थी। शमीम प्रयागराज के लालगोपालगंज कस्बे के इमामगंज इलाके का रहने वाला है। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन वह घर पर नहीं मिला था। जांच में पता चला कि वह दिल्ली भाग गया है। पुलिस शमीम की तलाश में जुटी थी। CM योगी को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां हर वक्त CM की सुरक्षा में 25 कमांडो रहते हैं
CM योगी के साथ हर समय NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स) के 25 कमांडो रहते हैं, यानी यदि इनकी शिफ्ट 8 घंटे की है, तो कुल मिलाकर 75 कमांडो तैनात हैं। यह ब्लैक वर्दी में रहते हैं। ब्लैक वर्दी पर बैज लगा होता है। CM योगी को मिली Z प्लस सुरक्षा में 5 बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी शामिल रहती हैं। देश की चुनिंदा शख्सियतों को ऐसी सुरक्षा दी जाती है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification