एलडीए में गुरुवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को परेशान होना पड़ा। फरियादी अपनी फरियादी सुनने जिस अधिकारी से पहुंचे वही उनके लिए दिक्कत बन गया। दरअसल, कार्यक्रम में मंडलायुक्त रोशन जैकब को लोगों की शिकायतों का निपटारा करना था। ऑफिस पहुंचने से पहले ही एलडीए मुख्यालय की नई बिल्डिंग में करीब दो घंटे तक लिफ्ट नंबर 4 को मंडलायुक्त रोशन जैकब के लिए रिजर्व कर दिया गया। करीब तीन बजकर 45 मिनट पर रोशन जैकब एलडीए की नई बिल्डिंग मुख्यालय पहुंची। उनके पहुंचने से 40 मिनट पहले से ही लोगों को लिफ्ट से आवाजाही करने के लिए रोक दिया गया। इसके कारण लोगों को 10वीं मंजिल पर आवाजाही करने में काफी परेशानी हुई। लिफ्ट नंबर दो अन्य अधिकारियों के लिए रिजर्व रही, जबकि अन्य दो लिफ्ट और सीढ़ियों से शिकायतकर्ता पहुंचते रहे। ऑक्शन में मिला प्लाट उस पर अवैध कब्जा सुनील ने मंडलायुक्त को बताया, विभूतिखंड में एलडीए के ऑक्शन में प्लाट मिला था, लेकिन उसपर अभी अवैध तरीके से कब्जा बरकरार है। मामले में LDA से शिकायत करने कई बार पहुंचे लेकिन अधिकारियों ने समस्या का समाधान नहीं कराया। इसपर वहीं मौजूद एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है, जबकि शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद शिकायत कर्ता से अन्य अधिकारी भी मिले। उन्होंने कहा कि जमीन पर मुकदमा नहीं है। इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हरदोई रोड वसंत कुंज योजना में जमीन खरीदा है। उसमें गड्ढा ही गड्ढा है। तीन डेट दी है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। प्लॉट अलॉट होने के बाद भी समस्या जस की तस बनी है। कॉलोनी से कब्रिस्तान का गेट हटाने की मांग जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति ने कॉलोनी से कब्रिस्तान का गेट हटाने की मांग की। संस्था के महासचिव विनय कुमार पांडेय ने बताया कि सेक्टर 2 स्थित कॉलोनी के ठीक बगल में कब्रिस्तान है। इसके कारण लोग कॉलोनी से होकर शव को लेकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस गेट को कॉलोनी से हटाकर सब्जी मंडी परिसर की तरफ शिफ्ट किया जाए। क्योंकि यहां पर शव की आवाजाही होती रहती है। ऐसे में लोगों के लिए परेशानी होती है। संस्था के पदाधिकारी अंशुल मिश्रा का कहना है कि पिछले काफी लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी, लेकिन अधिकारियों ने समस्या का संज्ञान नहीं लिया है। इसके कारण लोग परेशान हैं। 125 दुकानदारों को नहीं आवंटित हुआ चबूतरा आदर्श सब्जी मंडी समिति के शिव कुमार निगम ने बताया कि मंडलायुक्त से मांग की गई कि जिन 125 दुकानदारों के चबूतरे को हटाया गया है। उन्हें दोबारा से दुकान का आवंटन किया जाए। पिछले दो साल से हम चक्कर लगाने को मजबूर हैं। वसी सिद्धीकी चबूतरा आवंटन नहीं होने पर शिकायत करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि साल 2014 में पूरा पैसा जमा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक आवंटन नहीं है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification