प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में रहेंगे। रामलला के दर्शन करेंगे। साथ ही 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का अयोध्या में यह पहला पॉलिटिकल रोड शो होगा। वह अयोध्या में रोड शो करने वाले पहले पीएम ‌भी होंगे। देश में इस समय वोट जिहाद और वैक्सीन का मुद्दा गरमाया है। इस बीच पीएम देश को एक बार फिर राम मंदिर बनने की याद दिलाएंगे। इससे मंदिर मुद्दा फिर हाईलाइट हो सकता है। पीएम का 1 घंटे का रोड शो तीसरे चरण के चुनाव से 2 दिन पहले हो रहा है। इससे पीएम अवध की 9 सीटों को सांधेंगे। पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
मोदी रविवार शाम को 7 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन से उतरेंगे। यहां पर यूपी के सीएम योगी उनका स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से साकेत महाविद्यालय जाएंगे। वहां से योगी के साथ कार में बैठकर सड़क मार्ग से राम जन्मभूमि पहुंचेंगे और रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। दर्शन पूजन के बाद 7.15 बजे सुग्रीव किला राम जन्मभूमि पथ से रोड शो की शुरू करेंगे। यह रोड शो लता चौक पर खत्म होगा। 1 घंटे के रोड शो में जगह-जगह कार्यकर्ता प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे। पीएम 4 महीने में तीसरी बार अयोध्या आएंगे
प्रधानमंत्री 4 महीने में तीसरी बार राम नगरी आ रहे हैं। 30 दिसंबर को पहली बार प्रधानमंत्री ने अयोध्या को महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के भव्य भवन समेत करोड़ों की सौगात दिया था। इस दौरान 12 किमी लंबा रोड शो भी किया था। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे। लेकिन इस बार फैजाबाद सीट से 2 बार के सांसद और भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में अयोध्या आ रहे हैं। अयोध्या में 5वें चरण यानी 20 मई को चुनाव होगा। 353 सीटों के मतदाताओं को संदेश देंगे पीएम
वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक बीएन दास बताते हैं- पीएम का रोड शो रणनीति के तहत हो रहा है। इससे वह हिंदू मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। क्योंकि इस वक्त देश में धर्म के आधार पर मुस्लिमों के आरक्षण और यूपी में वोट जिहाद का मुद्दा चल रहा है। रामनगरी के रोड शो से मोदी तीसरे, चौथे, 5वें, छठे और 7वें चरण के चुनाव में बची 353 सीटों के मतदाताओं को संदेश देंगे। वह कहते हैं- रोड शो से एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा पूरे देश में हाईलाइट हो जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर को लेकर कुछ सुस्ती आई थी। वह फिर से चर्चाओं में आ जाएगा। जिसका असर लोकसभा चुनाव के चरणों में भी देखने को मिल सकता है। अयोध्या-देवीपाटन मंडल की 9 सीटों को साधेंगे पीएम
वह कहते हैं- प्रधानमंत्री रोड शो से अयोध्या और देवीपाटन मंडल की 9 लोकसभा सीटों को साधेंगे। इनमें अयोध्या मंडल की फैजाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी और अंबेडकरनगर और देवीपाटन मंडल की गोंडा, कैसरगंज, श्रावस्ती और बहराइच सीट शामिल हैं। प्रधानमंत्री की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं चूक न हो, इसलिए रोड शो के दौरान अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। रामनगरी में चप्पे-चप्पे में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। लोगों के घरों पर भी सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। 40 ब्लाकों में स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं को बांटा गया
पीएम के रोड शो के दौरान स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं को 40 ब्लाकों में बांटा गया है। इसमें धर्माचार्य, संत महंत, बटुक, संस्कृत महाविद्यालय के छात्र, शिक्षक, योग प्रशिक्षक सहित अन्य ब्लाक शामिल हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification