PM नरेंद्र मोदी का 4 मई 2024 को कानपुर में पहला रोड शो था। गुमटी गुरुद्वारा से खोया मंडी तक रोड शो में PM के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कानपुर सीट से प्रत्याशी रमेश अवस्थी भी थे। रोड शो के रथ पर सवार हुए मोदी के बगल में रमेश अवस्थी को जगह दी गई। कमल के फूल का निशान लेकर PM, मुख्यमंत्री और प्रत्याशी रथ पर सवार होकर रोड शो में आगे बढ़ रहे थे। लेकिन, इसी दौरान प्रत्याशी बार-बार कमल के निशान वाला चिह्न PM के चेहरे के सामने ला रहे थे। कई बार PM ने इग्नोर किया, लेकिन बाद में उन्होंने प्रत्याशी को हाथ पकड़कर इशारे से बताया कि अपने बाईं तरफ खड़ी पब्लिक को चुनाव चिह्न दिखाएं और अभिवादन करें। इसके बाद प्रत्याशी ने ऐसा ही करना शुरू कर दिया। इससे प्रत्याशी रमेश अवस्थी भी थोड़ी देर के लिए असहज हो गए। मोदी की रैली को देखने के लिए रामादेवी ग्रीन बेल्ट के साथ ही फ्लाईओवर पर लोगों की भीड़ थी। एयरफोर्स स्टेशन से निकलते ही भीड़ देख मोदी ने काफिला रुकवाया और गाड़ी से नीचे उतरकर सबका दिल जीत लिया। अब 15 तस्वीरों में देखते हैं PM मोदी का कानपुर में रोड शो

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification