Site icon Skyplusnews

UP की बड़ी खबरें:कानपुर में पत्नी के सिर पर ईंट से वार किया, फिर अपनी गर्दन रेतकर जान दी; 2 बच्चों के सामने वारदात

कानपुर में गुरुवार देर रात एक युवक ने अपनी पत्नी के सिर पर ईंट से वार कर दिया। वह तड़पने लगी और थोड़ी देर बाद बेहोश हो गई। फिर पत्नी को मरा समझ और खून फैला देखा आरोपी घबरा गया। इतने में उसने अपनी गर्दन रेतकर जान दे दी। दो बच्चों के सामने पिता ने वारदात की। बच्चों ने पुलिस को बताया कि पापा ने पहले मम्मी के सिर पर ईंट मारी, जब वह तड़पने लगीं और बेहोश हो गईं तो गर्दन ब्लेड से रेत ली। वारदात पनकी थाना के रतनपुर इलाके की है। पढ़ें पूरी खबर… मुजफ्फरनगर में बाल्टी में डूबने से 10 माह की बच्ची की मौत मुजफ्फरनगर में पानी भरी बाल्टी में डूबने से 10 माह की बच्ची की मौत हो गई। पिता ने बताया कि पोछा लगाने के लिए रखे पानी की बाल्टी में खेलते समय बच्ची गिर गई। किसी की नजर नहीं पड़ी। लगभग 5 मिनट हुए होंगे, देखा तो बच्ची मरियम बाल्टी में बेहोश पड़ी थी। उसे नजदीकी नर्सिंग होम ले गए। वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाया, दोनों की मौत कानपुर में गुरुवार रात प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों फुफेरे-ममेरे भाई-बहन थे। अरौल थाना के सहजना गांव निवासी लड़की के बुआ का बेटा रामजी (20) हरदोई से गुरुवार दोपहर घूमने के लिए आया। परिवार के मुताबिक, उसका लड़की के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद परिवार उनकी शादी के लिए भी तैयार हो गया था। मगर, गुरुवार शाम लड़की के घर वाले खेत गए थे। घर पर रामजी और लड़की ही थे। इसी बीच दोनों के बीच पता नहीं क्या हुआ कि दोनों ने जहर खा लिया। पढ़ें पूरी खबर… अयोध्यावासियों को गालियां देने वाले दो युवक अरेस्ट, इसमें एक ने कन्हैया को थप्पड़ मारा था अयोध्या में BJP के हारने पर वहां के लोगों को गालियां देने वाले दो युवकों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान दक्ष चौधरी और अन्नू चौधरी के रूप में हुई है। दोनों हिन्दू रक्षा दल से जुड़े हुए हैं। दक्ष चौधरी ने ही कुछ दिनों पहले दिल्ली में कैंपेन के दौरान कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार को थप्पड़ भी मारा था। पढ़ें पूरी खबर… सपा विधायक इरफान सोलंकी को आज होगी सजा, कानपुर में प्लॉट पर बने घर को फूंका था कानपुर की MP/MLA कोर्ट ने जाजमऊ आगजनी केस में 3 जून को सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत 5 आरोपियों को दोषी करार दिया था। इरफान की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई थी। आज सजा सुनाई जाएगी। सभी को धारा 147, 436, 427, 504, 506, 323 में दोषी ठहराया गया था। दोषी करार देने के बाद इरफान के समर्थकों ने परिवार वालों के साथ कोर्ट परिसर में हंगामा था। सबसे प्रमुख आईपीसी की धारा-436 है। इसमें कम से कम 10 साल की सजा और अधिकतम उम्रकैद हो सकती है। इरफान सोलंकी को 2 साल से ज्यादा की सजा होते ही उनकी विधानसभा की सदस्यता भी जाना तय माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर… मऊ में भाई ने की सिपाही की हथौड़े से मारकर हत्या, पढ़ाई के लिए जड़ा था थप्पड़ मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की रात छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की सोते समय सिर पर हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी। मृतक जौनपुर के मछलीशहर में सिपाही के पद पर तैनात था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से आरोपी भाई मौके से फरार है। घोसी कोतवाली के खुरहनी गांव निवासी संदीप सिंह पटेल (26) पुत्र स्व. लाल बहादुर जौनपुर के पौवारा थाने में सिपाही के पद पर तैनात था। गुरुवार की सुबह वह अपने घर अपनी मां और छोटे भाई दिलीप से मिलने आया था। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में BA की छात्रा से तमंचे के बल पर छेड़खानी, विरोध पर मारी गोली झांसी में तमंचे के बल पर BA की छात्रा से छेड़खानी हुई है। छात्रा पेपर देकर घर लौट रही थी, तभी मोहल्ले के युवक ने तमंचे के बल पर उसे रोक लिया। हाथ पकड़कर जोर-जबरदस्ती करने लगा। कभी छात्रा को गोली मारने की धमकी देता तो कभी खुद को गोली मारने की कोशिश करता। छात्रा हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाती रही। लेकिन, बेखौफ बदमाश ने छात्रा को गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली छात्रा को छूते हुए निकल गई और वह बाल-बाल बच गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना का CCTV सामने आया है। घटना झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्‌टागांव की है। पढ़ें पूरी खबर…

Exit mobile version