Site icon Skyplusnews

UP की बड़ी खबरें:मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत, आचार संहिता उल्लंघन का है मामला

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बेटे उमर को अग्रिम जमानत दी है। उमर के खिलाफ 2022 के विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। एक जनसभा में उमर ने अधिकारियों से हिसाब-किताब करने की बात कही थी। उमर पर आरोप है कि उसने जिला प्रशासन को धमकी दी थी। पढ़ें पूरी खबर हरदोई में 3 निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड मिले, मिट्टी के नीचे टीन के डिब्बे में रखे थे हरदोई के पचदेवरा में कौंधी गांव में रविवार शाम एक डिब्बे में तीन हैंड ग्रेनेड मिले हैं। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाकर जांच कराई तो तीनों हैंड ग्रेनेड निष्क्रिय पाए गए। ये काफी पुराने बताए जा रहे हैं। हैंड ग्रेनेड बगीचे में दबे हुए थे। कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी उनकी नजर डिब्बे पर गई। बच्चों ने मिट्टी खोदकर डिब्बा निकाला। खोला तो उन्हें उसमें हैंड ग्रेनेड मिला। बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। पढ़ें पूरी खबर… आज 12 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूर्वी यूपी को गर्मी से मिलेगी राहत आज से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश की शुरुआत होगी। मौसम विभाग ने 11 मई तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया। पूर्वी यूपी में जहां लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। वहीं बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आज लखीमपुर-खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में बारिश के आसार हैं। पढ़ें पूरी खबर… आजम खान, बेटे और पत्नी की अपील पर सुनवाई आज सपा नेता आजम खान, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फातिमा की अपील पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। आज़म खान के बेटे मो. अब्दुल्ला आज़म के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सिंगल बेंच में सुनवाई होगी। जेल में बंद आजम खान और उनके परिवार की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ क्रिमिनल रिवीजन याचिका दाखिल की गई है। पढ़ें पूरी खबर… गोपाल कृष्ण गोस्वामी का अंतिम संस्कार आज, वृंदावन में दोपहर में दी जाएगी समाधि इस्कॉन गवर्निंग कॉउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी को सोमवार को वृंदावन में समाधि दी जाएगी। गोपाल कृष्ण गोस्वामी को उनके अनुयायी इस्कॉन गौशाला में समाधी देंगे। गोपाल कृष्ण गोस्वामी का रविवार को देहरादून में निधन हुआ था। बड़ी संख्या में इस्कॉन से जुड़े भक्त गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के अंतिम दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे हैं। सोमवार सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर वृंदावन लाया गया। पढ़ें पूरी खबर…

Exit mobile version