साइबर ठगों ने पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के क्रेडिट कार्ड से करीब 383 अमेरिकी डॉलर (करीब 32 हजार रुपए) का सामान खरीद लिया। इसकी जानकारी उन्हें ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर हुई। पूर्व मुख्य सचिव ने बैंक के टोल फ्री नंबर से क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराने के साथ गोमतीनगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। लखनऊ के विवेकखंड निवासी आलोक रंजन ने बताया- उनके पास SBI के क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल को लेकर आठ जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे एक कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा- वह SBI से बोल रहा है। आपके क्रेडिट कार्ड पर एक लाख नौ हजार रुपए बकाया है। साथ ही उसने कार्ड का नंबर बताया। फोन करने वाले के नंबर गलत बताने पर टोक दिया। इस पर फोन करने वाले ने मोबाइल पर 9 नंबर दबाने के लिए कहा। उसकी बातों में आकर 9 नंबर दबा दिया। जिसके बाद कॉलर ने कहा कि आप बैंक में संपर्क कर लें। इसके बाद शाम 6.30 बजे मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आया। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ में नर्सिंग छात्रा से रेप, छत से फेंका, हाथ और रीढ़ की हड्डी टूटी लखनऊ में नर्सिंग छात्रा को शादी का झांसा देकर प्रेमी ने दुष्कर्म किया। छात्रा ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो पिटाई कर उसे छत से फेंक दिया। इससे छात्रा की रीढ़ की हड्डी और हाथ टूट गया। पुलिस ने केस दर्ज कर बुधवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया- उन्नाव की रहने वाली युवती बिजनौर में किराये का कमरा लेकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। युवती का आरोप है कि उसके गांव के धर्मपाल नाम के युवक ने उसे प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। पढ़ें पूरी खबर… अलीगढ़ में गोलगप्पे के 60 रुपए मांगे तो दुकानदार को लात-घूसे और लोहे की रॉड से पीटा अलीगढ़ के सासनीगेट थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को अपने उधार के 60 रुपए मांगना महंगा पड़ गया। आरोपी ने उसे लात-घूसे और लोहे की रॉड से पीटकर लहूलुहान कर दिया। हंगामा होते देख आसपास के लोगों ने बीच बचाव कराया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं पीड़ित कुलदीप ने घटना के बाद इलाके के लोगों के साथ थाने में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित दुकानदार को मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ प्रथम अभय कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में युवक को पीटने वाले दरोगा-कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर, छात्रा से थप्पड़ मरवाए, गंगा में कूदकर दी जान वाराणसी में सिपाही और छात्रा की पिटाई से परेशान युवक के आत्महत्या मामले पर दरोगा और कॉन्सटेबल लाइन हाजिर कर दिए गए। युवक की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रख कार्रवाई की मांग की। आधी रात तक परिजनों ने जमकर हंगामा किया। युवक के घर वालों की मांग थी कि सभी पुलिस वालों के खिलाफ FIR लिखी जाए। दोनों को गिरफ्तार किया जाए। देर रात पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हालांकि, मृतक के परिजनों की तहरीर पर सुबह तक केस दर्ज नहीं किया गया। भीड़ को काबू करने के लिए चितईपुर, भेलूपुर, सिगरा, लंका, मंडवाडीह थाने की फोर्स बुलाई गई। पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for notification