Site icon Skyplusnews

UP : तीन दिन बाद ट्रक की जांच करने पहुंची पुलिस के उड़े होश, कंबल हटाते ही फटी रह गईं आंखें; जानें पूरा मामला

सोमवार को भरौली में कर चोरी के मामले में एक ट्रक को पकड़ कर नरही थाने के बाहर खड़ा करा दिया गया था। 72 घंटे बीतने के बाद गुरुवार की शाम को टीम ने थाने पर पहुंच कर भौतिक सत्यापन के लिए ट्रक में लदी पेटी को उतरवाया।सोमवार को भरौली में कर चोरी के मामले में एक ट्रक को पकड़ कर नरही थाने के बाहर खड़ा करा दिया गया था। 72 घंटे बीतने के बाद गुरुवार की शाम को टीम ने थाने पर पहुंच कर भौतिक सत्यापन के लिए ट्रक में लदी पेटी को उतरवाया। 

Exit mobile version