सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला। कहा- पूरा पुलिस विभाग साजिश करने में जुट गया है। मैं ​​​​​​मंगेश के परिवार से मिला। उन्होंने था कि मंगेश को रात में उठाया। 2 दिन बाद एनकाउंटर कर दिया। पुलिस के डर से कोई कुछ भी कह सकता है। रात 3 बजे एनकाउंटर हुआ। 5 बजे प्रेस नोट जारी हो गया। हमने प्रदेश में होने वाले एनकाउंटर पर समय-समय पर सवाल उठाए हैं। लगता है मुझ पर जल्द मानहानि का केस होगा।

By

Subscribe for notification