योगी के मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर रामपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर बरसे। राजभर ने कहा- जब से अखिलेश यादव कांग्रेस के दरबारी बने हैं, तब से उल्टा-सीधा बयान देते हैं। लग रहा है समाजवादी पार्टी के समाप्तवादी पार्टी बनने का कारण वह स्वयं बनेंगे। राजभर ने कहा- आजम खान को समाजवादी पार्टी ने फंसाया है। मैं आजम खान से मिलने सीतापुर जा रहा था, तब अखिलेश यादव ने मुझे मना किया और कहा कि आप वहां मत जाइए, हम उनको किनारे लगा रहे हैं। मंत्री राजभर शुक्रवार को पनवड़िया में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत निर्मित सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। अब वह जलवा नहीं रहा कोर्ट में आजम खान के 10 हजार रुपए के लिए मोहलत मांगे जाने पर उन्होंने कहा- परिस्थितियां होती हैं। कभी राजा थे, तब तूती बोलती थी, अब तो बेचारे जेल में हैं। अब वह जलवा नहीं रह गया। समाजवादी पार्टी में कद्दावर नेता थे। समाजवादी पार्टी ने कभी उनको डिप्टी सीएम नहीं बनाया। सिर्फ उनका इस्तेमाल किया और उनकी कौम का वोट लिया। जब हिस्सेदारी देने की बात आई तो हिस्सेदारी नहीं दी। अगर समाजवादी पार्टी ने कानून के दायरे में रहकर काम किया होता तो आज वह जेल में नहीं होते। समाजवादी के समाप्तवादी बनने का कारण स्वयं अखिलेश होंगे ओम प्रकाश राजभर ने कहा- अखिलेश यादव ने एक भी मुसलमानों की भर्ती नहीं की। 4 बार सपा की सरकार रही, चाहते तो एक यूनिवर्सिटी खोलकर मदरसा अटैच कर देते। माध्यमिक मदरसा बोर्ड बना दिए होते। यह सिर्फ गुमराह करते हैं और बीजेपी के खिलाफ भड़काते हैं और कुछ नहीं करते। ये भी पढ़ें… कंगना रनोट बुलंदशहर MP/MLA अदालत में तलब:कहा था- किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर हुए; बिल वापसी न होती तो लंबी प्लानिंग थी हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट को बुलंदशहर की MP/MLA अदालत ने तलब किया है। यह आदेश अदालत ने उनके किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर सुनवाई करते हुए जारी किया। कंगना ने 25 अगस्त को कहा था- पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया, वरना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। ये देश में कुछ भी कर सकते थे। (पढ़ें पूरी खबर)

By

Subscribe for notification