कानपुर की सीसामऊ सीट पर प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा पहुंवे। वो गांधी परिवार के खास माने जाने जाते हैं। रविवार को कानपुर के तिलक हॉल में पत्रकारों से बातचीत की। कहा कि उपचुनाव को लेकर अभी सपा और कांग्रेस का गठबंधन फाइनल नहीं है। कांग्रेस की भी तैयारी पूरी है। जिसको भी टिकट मिलेगा, एक-दूसरे के साथ मिलकर पार्टी चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी। पीडीए के साथ मिलकर हम आगे बढ़ेंगे। किशोरी लाल को कांग्रेस ने सीसामऊ विधानसभा का पर्यवेक्षक तैनात किया है। सभा में सिगरेट पीता रहा पूर्व प्रत्याशी
वहीं तिलक हॉल में बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सिगरेट पीता रहा। जबकि मंच पर आगे किशोरी लाल शर्मा बोल रहे थे। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद थे। इसी दौरान कार्यकर्ता पीछे बैठकर सिगरेट कस उड़ाता रहा। एनकाउंटर जाति धर्म देखकर न हो
अंबेडकरनगर में मंगेश यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इस पर अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि यादव है इसलिए एनकाउंटर कर दिया। इस पर किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में एनकाउंटर या कानूनी कार्रवाई जाति-धर्म देखकर नहीं होनी चाहिए। उनकी ही सरकार ने लगाई रोक
कंगना रनावत की आ रही मूवी इमरजेंसी पर रोक के सवाल पर कहा कि ये सेंसर बोर्ड करता है। रोक उनकी ही सरकार ने लगाई है। हमारी कांग्रेस की सरकार भी नहीं है। ये सवाल तो उनकी ही सरकार से पूछना चाहिए। जम्मू कश्मीर में स्टार प्रचारक के तौर पर उतारे जाने के सवाल पर कहा कि पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। जम्मू कश्मीर जाने का टिकट कराया है, वापसी का टिकट नहीं कराया है। पार्टी के पक्ष में वोट दिलाकर जीत दर्ज कराऊंगा।