अमरोहा में युवती को तीन युवक घर से उठा ले गए। गांव से कुछ दूर ले जाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद युवती के दुपट्टे से उसके हाथ -पैर और मुंह बांधकर फरार हो गए। सुबह परिजन ढूंढते हुए पहुंचे तो युवती गन्ने के खेत में पड़ी हुई थी। घटना गजरौला कोतवाली इलाके के एक गांव की है। तमंचे के बल पर युवती को उठा कर ले गए
20 वर्षीय पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है। घर में मां और छोटा भाई है। 26 सितंबर को आधी रात में तीन युवकों ने तमंचे के बल पर युवती का अपहरण कर लिया। खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया। आरोपियों ने वारदात के बारे में बताने पर युवती और उसके इकलौते छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने गजरौला थाने में रविवार रात तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अब पढ़िए पीड़िता ने तहरीर में क्या कहा…
हाथ-पैर और मुंह को दुपट्टे से बांधा
पीड़िता ने तहरीर में बताया- 26 सितंबर की रात 1 बजे मैं अपने घर पर सो रही थी। तभी नदीम जमील, सहजाद अली मोठ और शुश उर्फ वकील आए। नदीम ने मेरे सिर पर तंमचा लगा दिया। ये तीनों लोग मुझे घर से उठाकर गंगा के पास ईख के खेत में ले गए। यहां पर तीनों ने मेरे साथ रेप किया। मेरे हाथ-पैर व मुंह को मेरे दुपट्‌टे से बांध दिया। मुझे और मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी
घर वालों से या पुलिस से शिकायत करने पर मुझे और मेरे अकेले भाई को जान से मारने से धमकी दी। फिर मुझे वहां छोडकर भाग गए। मेरे परिवार वाले मुझे ढूंढते हुए खेत में पहुंचे और मुझे घर लेकर आए। मैंने अपने परिवार से घटना के बारे में बताया। घरवाले भी डर गए। इसलिए तीन दिन बाद हिम्मत जुटाकर हम लोग थाने गए। पुलिस को तहरीर दी। सर्किल सीओ स्वेताभ भास्कर ने बताया- कल रात में इस मामले में तहरीर दी गई है। मामला संगीन है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। ये भी पढ़ें… प्रयागराज में डॉक्टर की मौत हत्या या सुसाइड:पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले की मांसपेशियों पर निशान; परिजन बोले-मर्डर किया गया प्रयागराज में SRN अस्पताल में मिली डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव की डेडबॉडी का मामला मर्डर और सुसाइड में उलझता दिखाई दे रहा है। पोस्टमाॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर के गले की मांसपेशियों में चोट के निशान हैं। सांस की नली भी टूटी पाई गई है। पढे़ं पूरी खबर…

By

Subscribe for notification