अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र स्थित इंडोरामा फैक्ट्री की आवासीय कॉलोनी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। देर रात चोरों ने फैक्ट्री परिसर के अंदर दो घरों में सेंधमारी की। चोरों ने सत्येंद्र सिंह और दीपक शर्मा के घरों में पीछे से दीवार काटकर प्रवेश किया। नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना के वक्त दोनों घरों में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। यह इंडोरामा फैक्ट्री अपनी सुरक्षा के लिए जानी जाती है, जहां 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। चोरी की इस घटना के बाद पूरे फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। एसओ अभिनेश कुमार ने बताया कि अभी तक किसी की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। पुलिस का दावा है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।