बीपी मंडल की जयंती पर मोहनलालगंज के सपा सांसद आरके चौधरी आज अयोध्या पहुंचे। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिए जाने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी, जो भी हमारे साथी हैं पार्टी के कार्यकर्ता हैं, वे लग जाए और अजीत प्रसाद को चुनाव जिताएं। प्रदेश के सभी 10 सीटों पर सपा उप चुनाव जीतेगी। पीडीए के सवाल पर आरके चौधरी ने कहा, कभी इस देश में कांशीराम हुआ करते थे। उन्होंने बनाया था बहुजन समाज, जो बहुजन की बात करेगा वो दिल्ली पर राज करेगा, अब वही पीडीए बन गया है तो नारा बदल गया। जो पीडीए की बात करेगा, वो दिल्ली पर राज करेगा। बाबा तेरा मिशन अधूरा कांशीराम करेंगे पूरा। हर जातियों को बराबरी का हक दिलाना लक्ष्य उन्होंने कहा कि समाज में उच्च वर्ग की लोग तरक्की करके बहुत आगे बढ़े हैं। जिनको पिछाड़ा गया है जो कमजोर है लाचार हैं दबाया गया है उनको आगे बढ़ाना है। हर जातियां बराबरी का स्थान पाए यही लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पाने के लिए जो मिशन है बाबा अंबेडकर के नाम पर था कि पहले नारा लगता था बाबा तेरा मिशन अधूरा कांशीराम करेंगे पूरा। अब कांशीराम है नहीं तो नारा लग रहा है बाबा तेरा मिशन अधूरा अखिलेश यादव करेंगे पूरा। भदरसा गैंग रेप कांड पर आरके चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो बीजेपी है और आरएसएस है और जो उसके नेता हैं वह टेढ़ी-मेढ़ी बात करते हैं, इस देश में हिंदू मुसलमान हिंदू मुसलमान करते हैं। लड़ाई लड़ाने के अलावा कुछ जानते नहीं है। यह देश सबका है, बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा है इस देश के संविधान के दायरे में तमाम कानून बने हैं। बीजेपी तो यह भी कहती है संसद भवन में सेंग्योल के हिसाब से काम हो लेकिन हम चाहते हैं संविधान के हिसाब से काम हो। जातिगत जनगणना की मांग पर आरके चौधरी ने कहा कि हम भी चाहते हैं इसकी जांच हो जाए पता चल जाए कितनी किसकी संख्या है, जितनी जिनकी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी।

By

Subscribe for notification