अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ अपहरण, धमकी और मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित रवि तिवारी की तहरीर पर कोतवाली में 3 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ FIR हुई। अजीत प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा से दावेदार हैं। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलिया रिसाली निवासी प्रॉपर्टी डीलर रवि तिवारी ने शनिवार यानी 21 सितंबर को नगर कोतवाली में एप्लिकेशन दी थी। जिसमें बताया- अकबरा निवासी शीतला प्रसाद अपनी भूमि बेचना चाहते थे। उनको एडवांस के तौर पर मैंने एक लाख रुपए दिए थे। मेरी मध्यस्थता में शीतला प्रसाद ने जमीन अजीत प्रसाद और लाल बहादुर को बेची। जिसके बदले अजीत ने चेक के माध्यम से मुझे एक लाख रुपए दिए। पीड़ित बोला- कार में बैठाकर पीटा पीड़ित का आरोप है कि वह 21 सितंबर को दोपहर में स्टेट बैंक सिविल लाइन के सामने खड़ा था, तभी अजीत प्रसाद, राजू यादव व 15-20 अज्ञात लोगों के साथ आए और हमें घसीटते हुए अपनी गाड़ी में बैठा लिया। मुझे पीटते हुए रिकाबगंज की ओर ले गए। तहसील के पास गाड़ी खड़ी कर एक लाख रुपए वापस ले लिए। इसका वीडियो भी बनाया। जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी से उतार दिया। 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज नगर कोतवाली प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया- तहरीर के आधार पर प्रथमदृष्टा आरोप सही पाए गए। इस आधार पर 3 नामजद अजीत प्रसाद, राजू यादव, सिपाही शाशिकांत राय समेत 15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। भास्कर ने अजीत प्रसाद से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। भाजपा बोली- सपा की गुंडागर्दी जारी है BJP आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिनको आज कल अखिलेश यादव अपनी छाती से लगाकर घूम रहे हैं, उनके बेटे अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी का ‘अपहरण’ करके उसकी ‘पिटाई’ की। सपा कुछ सीटें क्या जीत गई, बलात्कार और गुंडागर्दी का सिलसिला थम ही नहीं रहा। बीजेपी नेता ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में एक कहावत है – जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा है गुंडा। ये उसी का प्रमाण है.’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। खबर अपडेट की जा रही है…

By

Subscribe for notification