आगरा के एक होटल में सोमवार को स्टेट लेवल हॉकी प्लेयर युवती की लाश मिली। होटल स्टाफ ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। खिड़की से देखा, तो युवती फंदे से लटकी थी। होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को कमरे की जांच में एक मोबाइल मिला है। इसमें युवती ने रात में किसी से काफी देर तक चैट की थी। इसके बाद ऑडियो कॉल भी किए गए। पुलिस मोबाइल का डेटा रिकवर कर जांच कर रही है। पहले देखिए घटनास्थल की 3 तस्वीरें विस्तार से जानिए पूरा मामला… कमरे में 30 मिनट तक रुका था युवक
फतेहाबाद रोड पर होटल स्टार ऑफ ताज है। रविवार (29 सितंबर) को 21 साल की युवती स्नेहा अहमद ने होटल में कमरा लिया था। वह आगरा के सदर क्षेत्र की रहने वाली थी और स्टेट हॉकी प्लेयर थी। होटल में उसे कमरा नंबर-207 अलॉट हुआ था। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे (चेक आउट के समय) होटल के स्टाफ ने कमरा नॉक किया। लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। कई बार नॉक करने पर भी जब कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला, तो स्टाफ ने खिड़की से झांककर देखा। कमरे में युवती का शव फंदे से लटका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब स्टाफ से बात की, तो पता चला कि युवती से मिलने के लिए रात को एक लड़का भी आया था। उसने खाना भी ऑर्डर किया था। वो करीब 30 मिनट तक रुका था। पुलिस को युवती के फोन में ऑडियो कॉल और चैट भी मिली है। इसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को दुपट्टे से लटकी मिली लाश
पुलिस ने जब होटल का कमरा खुलवाया, तो युवती का शव दुपट्टे से फंदे पर लटका था। युवती के पास से एक आधार कार्ड मिला। इससे पुलिस ने उसकी पहचान की। इसके बाद युवती के परिजनों को भी सूचना दी गई। वे लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि स्नेहा शनिवार दोपहर घर से निकली थी। उसने पिता से अलीगढ़ में होने वाली स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने के लिए टीम के साथ जाने की बात कही थी। रविवार शाम को उसने फोन किया कि वह अलीगंढ़ पहुंच गई है। आज पता चला कि उसकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें:- राहुल के राममंदिर में नाच-गाना बयान पर भड़के योगी: कहा- जिंदगी भर तुम्हारा खानदान यही करता रहा सीएम योगी ने राहुल गांधी के राम मंदिर में नाच-गाना वाले बयान पर पलटवार किया। कहा- ये लोग कहते हैं कि अयोध्या में नाच गाना हुआ, जिंदगी भर तुम्हारा खानदान यही करता रहा है। ये लोग भारत के बाहर जाकर देश को कोसते हैं और खुद को एक्सीडेंटल हिंदू बताते हैं। सीएम ने कहा- 22 जनवरी को 500 सालों का इंतजार खत्म हुआ। अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए। पूरी दुनिया अभिभूत है, लेकिन इन बदनसीब कांग्रेसियों को इससे भी नफरत है। यही अंतर है राम की संस्कृति में और रोम की संस्कृति में। पढ़ें पूरी खबर…