आगरा के थाना हरीपर्वत अंतर्गत गोल्ड जिम में ट्रेनर पर युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है ट्रेनर ने डायट प्लान के बहाने केबिन में बुलाया। अश्लील हरकत करने लगा। युवती ने किसी तरह धक्का मारकर खुद को छुड़ाया। हरीपर्वत पुलिस ने देर रात मैनेजर के खिलाफ अश्लील हरकत करने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी मैनेजर अभी फरार है। अश्लील हरकत का विरोध करने पर जबरदस्ती
युवती यमुना पार की रहने वाली है। उसने बताया कि शुक्रवार को सुबह वह खंदारी स्थित गोल्ड्स जिम में व्यायाम करने भाई के साथ गई थी। वहां जिम मैनेजर और ट्रेनर मनी नाटियाल ने डायट प्लान बनाने के बहाने उसे अपने केबिन में बुला लिया। इसके बाद वह अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर वह जबरदस्ती करने लगा। किसी तरह धक्का देकर युवती उसके चंगुल से छूटी। मैनेजर का कहना था कि यह उसकी ड्यूटी है। चेक करके ही वह डायट चार्ट बनाता है। घटना के बारे में पहले वह अपने परिजनों को भी नहीं बता पा रही थी। शाम को उसने पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह पिता के साथ थाना हरीपर्वत पहुंची युवती ने तहरीर दे दी। इंस्पेक्टर हरीपर्वत आलोक सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74,75,76 और 64 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।