राम बारात में कहीं शिव तांडव देखकर भक्तों के हाथ जुड़ गए। कहीं राम विवाह का दृश्य देखकर लोग भाव-विभोर हो रहे थे। 12 बैंड रामधुन बजाकर माहौल को भक्तिमय बनाया। बारात में 110 फीट की तिरंगा यात्रा के साथ शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के बलिदान की झांकी भी दिखी। रात के समय रामबारात की झांकियां और ज्यादा मनमोहक नजर आ रही है। पूरे शहर में राम भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा है। आगरा में शनिवार को 121 झांकियों वाली राम बारात निकल रही है। दावा है कि यह उत्तर भारत की सबसे बड़ी राम बारात होती है। इस बार रामबारात 2 दिन निकल रही है। रविवार को यह जनकपुरी तक पहुंचेगी। इस बार 1 नहीं, दो दिन की राम बारात
रामबारात का शुभारंभ लाला चन्नौमल की बारहदरी रावतपाड़ा से हुआ। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा-पहले दिन में रामबारात 1 दिन ही निकाली जाती थी। लेकिन अब समय में बदलाव हुआ है। रात 2 बजे तक बारात को जनकपुरी तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। मेरठ, उज्जैन, कानपुर, अरुणाचल प्रदेश, बनारस, इंदौर और दिल्ली से तैयार होकर आई झांकियां भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य आकर्षण बाबा नीम करोरी, बैल पर भगवान शंकर, खाटू श्याम, भारत को राइफल शूटिंग में मिले स्वर्ण पदक, 110 फीट की तिरंगा यात्रा, प्रेम मंदिर और शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के बलिदान की झांकी हैं। 12 तस्वीरों में देखें राम बारात की रौनक…. ऐरावत हाथी के रूप में दिखा रथ प्रभु श्रीराम ऐरावत हाथी के रूप वाले रथ पर सवार हुए। भरत और शत्रुघ्न के कमल आकृति वाले रथ, तो लक्ष्मण का रथ शेषनाग की आकृति वाला रहेगा। सभी भाइयों के रथों के आगे प्रमुख बैंड थे। 3 तस्वीरों में झांकियां देखिए… यह होंगी राम बारात की विशेषताएं रामबारात का यह होगा रूट
रावतपाड़ा चौराहा से शुरू होकर रामबारात जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, धूलियागंज होते हुए छिली ईंट घटिया पहुंचेगी। इसी बीच स्वरूप बीपी ऑयल मिल में आधा घंटा आराम करेंगे। इसके बाद बारात फुलट्‌टी बाजार, सेब का बाजार, किनारी बाजार, कसेरट बाजार होते हुए वापस रावतपाड़ा पहुंचेगी। रामबारात के रूप पर डायवर्जन लागू यहां की गई है पार्किंग की व्यवस्था

By

Subscribe for notification