आगरा में रविवार को एक युवक ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। वजह थी कि शादी शुदा प्रेमिका उससे नाराज हो गई थी। वो बार-बार उसे मनाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन, वो नहीं मान रही थी। इससे आहत होकर उसने मच्छर मारने वाला स्प्रे पी लिया। फिर फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने सारे वीडियो भी प्रेमिका को भेजे थे। पुलिस को उसके फोन में कई ऐसी चैट मिली, जिसमें वो प्रेमिका को लगाकर मैसेज भेज रहा था। वो कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रही थी। इसके बाद उसने इंस्टाग्राम में स्टेटस लगाया, जिसमें गाना बज रहा था-‘मेरे बाद किसको सताओगे’ प्रेमिका को भेजे ये वीडियो विस्तार से जानिए पूरा मामला… घर के सामने रहती थी प्रेमिका ये घटना एत्माउद्दौला के ट्रांस यमुना कालोनी की है। यहां रहने वाले युवक दिव्यांश का घर के सामने रहने वाली शादी शुदा महिला से प्रेम संबंध था। किसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया। इससे वो नाराज हो गई। दिव्यांश उसे मनाने की कोशिश की। फोन किए, मैसेज किए। लेकिन, वो कॉल काट दे रही थी। मैसेज देख नहीं रही थी। उसने इंस्टाग्राम और फेसबुक भी मैसेंजर पर भी मैसेज किए। अपने अकाउंट पर सैड गाना लगाकर एक रील्स शेयर की, इसमें दिल टूटने और रोने वाला इमोजी लगाया। इसमें लिखा था- ‘मेरे दिल की बातें’। बैकग्राउंड में गाना लगाया। पुलिस को मोबाइल में मिली चैट
सुसाइड करने से पहले युवक ने महिला प्रेमिका को कई मैसेज किए। महिला ने पहले को कोई जवाब ही नहीं दिया। फिर 2 घंटे बाद वो कहती है। मुझे तुमसे बात नहीं करनी है। इस पर युवक उसे मना रहा है। कह रहा है कि नींद नहीं आ रही। एक बहुत बड़ी बात बिगड़ जाएगी। बात समझो। शांति से बात कर लो। तुम्हें दिल से प्यार करता हूं। दोनों के बीच ऑडियो कॉल पर भी बात हुई है। इस पर महिला मैसेज कर रही है कि मुझे अपने हस बैंड के साथ रहना है। स्प्रे डालते का बनाया वीडियो
युवक ने एक कटोरी सामने रखकर मच्छर मारने वाला स्प्रे उसमें लगातार डाला। जब कटोरी में वो इकट्ठा हो गया, तो उसे पी गया। इसका वीडियो अपनी प्रेमिका को भेजे। उसके बाद भी महिला नहीं मानी, तो युवक ने फांसी का फंदा तैयार किया। फांसी के फंदे का वीडियो बनाकर भी महिला को भेजा। इस पर महिला ने लिखा-‘मर जाओ।’ युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मोबाइल में मिली चैट, वीडियो के आधार पर जांच कर रही है। ये भी पढ़ें.. अमेठी में साइनबोर्ड पर पुशअप, अलीगढ़ में युवक बने भालू:रील बनाने के चक्कर में पिटाई, बोर्ड पर लटके युवक को ढूंढ रही पुलिस यूपी के युवाओं में रील का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। कोई अपनी जान जोखिम में डाल रहा है तो कोई कानून तोड़ रहा है। अलीगढ़ और अमेठी में ऐसे दो मामले सामने आए हैं। अमेठी में एक युवक नेशनल हाईवे पर लगे साइन बोर्ड पर पुशअप करता नजर आया। बोर्ड सड़क से 30 फीट ऊपर है। युवक ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। पुलिस उसे तलाश रही है। पढ़ें पूरी खबर…