आजमगढ जिले में सोमवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को जिले के डीएम को ज्ञापन के माध्यम से पत्र भेजा गया। इस पत्र के माध्यम से कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ और उकसाने वाले बयान देने वाले भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा तरविंदर सिंह मारवा, केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू, यूपी के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह के साथ-साथ शिवसेना विधायक संजय गायकवाड, के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही न करना दोनों एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। राहुल गांधी जब से संविधान संवैधानिक मूल्य बढ़ाने पिछड़े दलित आदिवासियों और अल्पसंख्यक समाज को उनकी आबादी के हिसाब से भागीदारी दिलाने के जातिगत जनगणना आर्थिक सर्वे और संस्थागत सर्वे मुद्दे द्वारा देशव्यापी मुहिम पर हैं। तब से निराश हताश मुद्दा विहीन आरएसएस भाजपा और उनके सहयोगी दल इस भागीदारी मुहिम कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर लगातार हमलावर हैं। कार्रवाई की मांग कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का पैगाम देने वाले सामाजिक न्याय के योद्धा की राहुल गांधी के साथ देश का पिछड़ा दलित आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज एक जुटता के साथ खड़ा है। ऐसे में नफरत और सामंती तत्वों द्वारा भड़काऊ और उकसाने वाले बहन द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ किसी भी साजिश को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसलिए वंचित समाज के तरफ से हम आपसे राहुल गांधी के सम्मान के प्रति गंभीरता एसपीजी कवर की सुरक्षा और नफरत की तत्वों पर तत्काल उचित कार्यवाही की मांग करते हैं। यदि भाजपा और उसके सहयोगी दल इसी प्रकार बयान बाजी करते रहे तो कांग्रेस पार्टी बड़ी से बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी राहुल गांधी के प्रति और अमर्यादित भाषा हम कांग्रेस जन यह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By

Subscribe for notification