लखनऊ के सिंगरनगर मेट्रो स्टेशन पर युवती के बैग से 315 बोर का कारतूस मिला है। बैग स्कैनिंग के दौरान बीप होने से सुरक्षा गार्डों ने बैग चेक किया। कारतूस मिलने के बाद अधिकारियों को सूचना दी। अधिकारियों ने युवती को मानक नगर पुलिस के हवाले कर दिया। जॉब इंटरव्यू के लिए जा रही थी
पुलिस पूछताछ में युवती ने अपना नाम ऋषिका राजपूत बताया। उसने कहा कि वह जॉब इंटरव्यू के लिए हजरतगंज जा रही थी। ये कारतूस उसे एक हफ्ते पहले आलमबाग मेन रोड पर मिले तो बैग में रख ली। सीसीटीवी से पता चलेगी सच्चाई
नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह का कहना है कि ऋषिका न्यू शांति पुरम की रहने वाली है। वह हजरतगंज जाने के लिए सिंगर नगर मेट्रो स्टेशन पर पहुंची थी। सिक्योरिटी जांच के समय उसके बैग से कारतूस मिलने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई थी। अभी युवती के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। युवती के बयान के आधार पर CCTV की जांच की जाएगी।