भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाना है। 24 सितंबर को जब दोनों टीमों के खिलाड़ी शहर पहुंचे, तो यहां पर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, अभिषेक नायर एक साथ कार से होटल पहुंचे। ये लोग दूसरे विमान से कानपुर आए थे। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, कोच गौतम गंभीर और रिषभ पंथ एक साथ कार से होटल तक पहुंचे। इसके करीब पौन घंटे पर भारतीय टीम के शेष खिलाड़ी और बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी बस से एयरपोर्ट से होटल पहुंचे। होटल पहुंचते ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों का तिलक लगाकर, रुद्राक्ष की माला पहनाई गई। इसके बाद गुलदस्ता भेंट किया गया। फिर सभी खिलाड़ी अपने-अपने रूम के लिए चले गए। रुम में सभी खिलाड़ियों के लिए वेलकम केक रखा गया था। देखिए स्वागत की तस्वीरें…

By

Subscribe for notification