रणजी चैंपियन मुंबई की टीम आज ईरानी ट्रॉफी के मुकाबले के लिए लखनऊ आ रही है, जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम शनिवार को लखनऊ आएगी। 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक इकाना स्टेडियम में ईरानी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे। मुंबई की टीम पहली बार ईरानी ट्रॉफी के मैच के लिए लखनऊ आ रही है। एयरपोर्ट से हयात होटल जाएगी मुंबई की टीम मुंबई की टीम फ्लाइट से लखनऊ पहुंचेगी। फिर एयरपोर्ट से टीम सीधे होटल में जाएगी। शनिवार से टीम इकाना स्टेडियम में अभ्यास भी शुरू करेगी। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया की मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। शेष भारत की टीम शनिवार को लखनऊ आएगी। वहीं, मुंबई की टीम होटल हयात में रुकेगी, जबकि शेष भारत की टीम सेंट्रम होटल में स्टे करेगी। अजिंक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड़ हैं कप्तान मुंबई की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे, दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ को शेष भारत का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान को शामिल किया गया है। इस मुकाबले के लिए इकाना स्टेडियम प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। l मिली जानकारी के अनुसार शेष भार के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ही अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन सहित अन्य खिलाड़ी आज पहुंच जाएंगे। सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से होटल। पहुंचकर रेस्ट करेंगे।