उन्नाव में एक सिपाही ने शनिवार रात सुसाइड कर लिया। उसने पुलिस लाइन के पास में एक किराए के मकान में फांसी लगा ली। सिपाही जीडी कार्यालय में तैनात था। उसके साथी सिपाही ने कमरे पर जाकर देखा, तो सुसाइड का पता चला। उसने घटना की जानकारी अफसरों को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने जांच पड़ताल के बाद शव को मॉर्च्युरी भेज दिया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की जानकारी परिजनों को दी है। पहले देखें फोटो… ज्यादातर नाइट ड्यूटी करता था प्रदीप
2019 बैच का सिपाही प्रदीप राठी पुत्र इंद्रपाल सिंह बागपत के ग्राम गांगनौली थाना दोहाट का रहने वाला था। वह उन्नाव पुलिस लाइन में जीडी कार्यालय की शाखा में तैनात था। अधिकतर नाइट ड्यूटी करता था। शनिवार रात जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा, तो उसका साथी कमरे पर देखने पहुंचा। उसने देखा कि प्रदीप फांसी के फंदे से लटक रहा था। यह देख वह चीखने-चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर मकान मालिक और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी, अपर पुलिस अधीक्षक प्रेम चंद्र, प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रसीद समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सिपाही के शव को फंदे से नीचे उतारा गया। शव इमरजेंसी में भेजने के बाद मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया। पुलिस को परिजनों के आने का इंतजार
पुलिस ने घटना की जानकारी बागपत में रह रहे प्रदीप के परिजनों को दी। पुलिस की प्राथमिक जांच में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ। फिलहाल परिजनों के आने के बाद घटना का कारण साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है। मिलनसार था सिपाही प्रदीप
घटना के बाद कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। लोग प्रदीप के व्यवहार को लेकर चर्चा करते रहे। उनका कहना था, प्रदीप मिलनसार स्वभाव का था। वह किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखता था। इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, यह सवाल हर किसी के मन में चल रहा था। हालांकि, घटना के बाद कुछ लोग इसे पारिवारिक समस्या बता रहे, तो कुछ निजी समस्याओं को लेकर चर्चा करते रहे। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच कर रही है। सिपाही के मोबाइल से ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यह खबर भी पढ़ें… हरदोई पुलिस ने शहर में घुमाया..माफी मंगवाई: मारपीट करने की खुद दी सजा; घरवाले बोले- ब्राह्मण होने पर एकतरफा कार्रवाई हुई हरदोई पुलिस का ‘नया न्याय’ चर्चा में है। पुलिस ने न मुकदमा दर्ज किया, न कोर्ट का आदेश लिया। बस आरोपी को पकड़कर सीधे सजा सुना दी। मारपीट के आरोपी को पुलिसकर्मियों ने शनिवार दोपहर 2 बजे बाजार में हाथ जुड़वाकर गलियों में घुमाया। पढ़ें पूरी खबर

By

Subscribe for notification