प्रयागराज में पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह और उनके समर्थक के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह के पिता रेवती रमण के अलावा रेहान अहमद, गुलशेर और हारिओम साहू के खिलाफ करेली पुलिस चार्जशीट दाखिल की है। मामला लोकसभा चुनाव के दिन मतदान केंद्र के बाहर समर्थकों संग हंगामे का है। साथ ही चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करने के आरोप से जुड़ा है। घटना वाले दिन पूर्व सांसद को करेली थाने में बैठा लिया गया था। तब कांग्रेस और सपा समर्थकों ने हंगामा किया था। घटना वाले दिन की तीन तस्वीरें लोकसभा चुनाव के दिन वोटिंग के दौरान हुए हंगामे के बाद करेली पुलिस ने एसआई मनीष कुमार राय की तहरीर पर पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह, चालक चंद्रशेखर और 50 समर्थक नाम पता अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर किया था। मामले में विचेचना कर रहे एसआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। एफआईआर में 7 सीएलए की धारा भी बढ़ाई गई है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण उनके समर्थक रेहान अहमद, गुलशेर और हारिओम साहू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। घटना वाले दिन पूर्व सांसद जिस वाहन में बैठे थे, उस वाहन में सपा-कांग्रेस के झंडे मिले थे। यह मामला तूल पकड़ गया था। जमकर राजनीति भी हुई थी। अब चार्जशीट लगने के बाद एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। थाने ले जाए गए थे रेवती रमण सिंह लोकसभा चुनाव 2024 के दरम्यान करेली में पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह के मतदान केंद्र के बाहर पहुंचे। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, आचार संहिता उल्लंघन के साथ चुनाव प्रभावित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्हें ड्राइवर के साथ हिरासत में ले लिया गया। फिर आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। रेवती रमण सिंह ने लगाए थे पुलिस पर अभद्रता के आरोप पूर्व सांसद ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था- पुलिस वाले गुंडई कर रहे हैं। प्रजातंत्र को खत्म करना चाहते हैं। दिल्ली से भाजपा की सरकार जाने वाली है। इनका 400 पार का नारा धरा का धरा रह जाएगा। घटना के दिन रेवती रमण शाम के करीब चार बजे करेली के 60 फीट रोड पर स्थित राजस्व प्रशिक्षण मतदान केंद्र के पास पहुंचे। उनके पहुंचते ही वहां समर्थकों की भीड़ जुट गई। जानकारी पर पहुंचे एसीपी करेली पुष्कर वर्मा से उनकी नोकझोंक भी हुई। फिर केस दर्ज हुआ। बाद में प्रत्याशी उज्ज्वल रमण के पहुंचने पर उन्हें आवश्यक कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया। उधर, सपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ में निर्वाचन कार्य देख रहे केके श्रीवास्तव ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से बात की। FIR में क्या आरोप लगाए गए रिपोर्ट करेली थाने के दरोगा मनीष कुमार राय की तहरीर पर दर्ज की गई थी। इसमें बताया कि मतदान के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि रेवती रमण सिंह वाहन में गनर के साथ आकर मतदान केंद्र लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र के सामने रुके हैं। समर्थकों को अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर देखा कि वहां काफी भीड़ लगी थी। रेवती रमण फॉर्च्यूनर कार में चालक चंद्रशेखर व दो गनर संग बैठे थे।वाहन पास मांगने पर चालक ने जिला निर्वाचन, प्रयागराज का सात मई को निर्गत वाहन पास दिखाया जिसमें 23 मई 2024 की शाम पांच बजे तक अनुमति अंकित है। निर्देश के विपरीत पास वाहन के शीशे पर भी चस्पा नहीं था। वाहन के आगे दाहिने तरफ सपा का झंडा लगा था व अंदर तीन और झंडे लगे मिले। आरोप है कि समर्थक पुलिस के विरुद्ध मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे व अमर्यादित बातें करते हुए चुनाव बहिष्कार व किसी भी मतदाता को वोट नहीं डालने देने की बात कहने लगे। काफी समझाने के बाद भी शांत नहीं हुए और समर्थकों समेत पुलिस पार्टी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास करने लगे।

By

Subscribe for notification