कानपुर में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार देर रात बाबूपुरवा थाने के पास गल्ला कारोबारी से 3.30 लाख रुपए लूट लिया। इसके बाद आराम से हाईवे कि तरफ भाग निकले। व्यापारी से लूट की जानकारी मिलते ही थाने में व्यापारी नेता पहुंचे। कारोबारी ने बाबूपुरवा थाने में लूट की तहरीर दी है। पुलिस लुटेरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। किदवई नगर एच-2 ब्लॉक निवासी अंशुल गुप्ता गल्ला कारोबारी हैं। उनकी कलक्टरगंज थाने के पास दुकान है। वह रोज की तरह शुक्रवार रात अपनी बाइक से बैग में 3.30 लाख रुपए, मकान के पेपर और दुकान की चाबी लेकर लौट रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह नए पुल की ओर से आगे बढ़े और बाबूपुरवा थाने से 50 मीटर की दूरी पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने उन्हें रोका और कहा कि तुम टक्कर मारकर भागे हो। इतना कहते ही एक ने धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान वह जब तक संभलते तब तक लुटेरे बैग लूटकर भाग निकले। घटना की सूचना पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा, एडीसीपी मनोज पांडेय, एसीपी के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित कारोबारी से घटना की जानकारी ली। कारोबारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि दो लड़के थे, हेलमेट लगाए थे और काले कपड़े पहने थे। पुलिस उनके बताई बातों पर आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। मौके पर पहुंची डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि लूटकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। व्यापारी की तहरीर के आधार पर बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ लूट की एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। जल्द ही लुटेरों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।