कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के मामले में शिवराजपुर थाने की पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। इसके साथ ही 6 संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। पुलिस ने अपने रडार पर इलाके के जमातियों को भी लिया है। जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने 6 टीमों का गठन किया है। वहीं, दूसरी तरफ मामले की जांच के लिए ATS और IB की टीमों ने भी डेरा डाल दिया है। ATS आईजी एन. चौधरी ने कहा- मौके पर जांच पड़ताल की है। जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं, सभी पहलुओं पर हम लोग जांच कर रहे हैं। जमातियों को क्यों टारगेट पर लिया?
ATS और IB की जांच के दायरे में जमातियों को भी लिया गया है। बिल्हौर के मकनपुर में हजरत बदीउद्दीन जिंदा शाह की मजार है। DCP वेस्ट ने बताया- कानपुर के बिल्हौर में बड़े पैमाने पर देशभर से जमातियों का डेरा रहता है। इस वजह से जांच के दायरे में लिया गया है। उनकी गतिविधियों की जांच की जा रही है। पुलिस अफसर बोले- पेट्रोल बम, माचिस और विस्फोटक भी मिले
DCP वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया- अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर रविवार देर शाम भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के सामने सिलेंडर रखा मिला। ट्रेन इतनी स्पीड में थी कि रोकते-रोकते सिलेंडर से जा टकराई। इसके साथ ही पेट्रोल बम, माचिस और विस्फोटक समेत अन्य सामग्री मिली। इससे साफ हो गया कि ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी। लेकिन, गनीमत रही कि सिलेंडर फटने से बच गया और बड़ा हादसा टल गया। रेलवे इंजीनियर ने अज्ञात पर कराई FIR
मामले में शिवराजपुर थाने में रेलवे इंजीनियर रमेश चंद्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ये सभी आसपास इलाके के अपराधी हैं। कालिंदी एक्सप्रेस साजिश का खुलासा करने के लिए 6 टीमों बना दी गई हैं। चौबेपुर थाना, शिवराजपुर थाना और बिल्हौर थाने की अलग-अलग टीमें हादसे की जांच करेंगी। इसके साथ ही एक टीम सर्विलांस, एक स्वाट टीम और एक टीम ADCP एलआईयू की अध्यक्षता में गठित की गई है। पुलिस की छह टीमों ने ट्रेन पलटाने की साजिश का खुलासा करने के लिए जांच शुरू कर दी है। बाहर से आने वाले जमातियों का इनपुट खंगाल रही पुलिस
पुलिस अफसर ने बताया- जांच में इलाके के जमातियों को भी लिया गया है। आसपास आने वाली एक-एक जमात के बारे में खंगाला रहा है। कहां-कहां पर जमाती ठहरे हैं। कहां-कहां से जमातें आसपास के इलाको में आई हैं। बाहर से आने वाले जमातियों का इनपुट पुलिस खंगाल रही है। उनके ठहरने के प्रमुख केंद्रों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। माचिस की डिब्बी और मिठाई के डिब्बे से सुराग की तलाश
DCP वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया- मौके पर मिले सियाराम स्वीट्स के झोले और माचिस की डिब्बी से जांच शुरू की गई है। छिबरामऊ स्थित सियाराम स्वीट्स का झोला मौके पर मिला है। इसी में विस्फोटक और पेट्राल बम को रखकर लाया गया था। मौके पर मिले बोतल बम में पेट्रोल ही है। पाउडर को भी जांच के लिए फोरेंसिक ने सैंपल लिया है। ATS की टीमों ने भी मौका-मुआयना और पाउडर की जांच शुरू की है। अब बताते हैं कि FIR में क्या जिक्र है… कांच की बोतल में पेट्रोल और एक बाती लगी थी
रेलवे इंजीनियर रमेश चंद्र की तहरीर पर FIR हुई। जिसमें लिखा- दिनांक 08/09/24 को रात 8:37 बजे कंट्रोल को फोन आया। गाड़ी नंबर 14117 के ड्राइवर ने बताया कि BJR-UTP के बीच Km 37/08 पर इंजन से गैस सिलेंडर टकराया है। रेलवे इंजीनियर घटना स्थल पर 09.10 बजे पहुंचे। नोट कराए गए स्थान के आगे-पीछे रेलवे ट्रैक को चेक किया। किमी 37/16-17 में रेल ट्रैक के बीच एक कांच की बोतल में पेट्रोल भरा था। एक बाती लगी थी। पास में ही एक सफेद रंग का बैग रखा था। झाड़ी में पड़ा था सिलेंडर, घिसटने के निशान मिले
किमी Km 37/16-18 में सिलेंडर के घिसटने के चिह्न मिले। आगे तलाश करने पर गैस सिलेंडर किमी 37/17-18 में दाहिनी ओर झाड़ी में मिला। इससे ऐसा लग रहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई। इससे लोगों की मौत भी हो सकती थी।